Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कार में जबरन बैठाया, मारपीट की और फेंक दिया', जानिए क्या है एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन से जुड़ा किडनैपिंग केस

    लक्ष्मी मेनन ने शिकायत को झूठा और मनगढ़ंत बताया है और कहा है कि यह उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उठाया गया कदम है। 27 साल की एक्ट्रेस ने कहा कि उस रात वह और उनकी एक महिला मित्र बार में थीं लेकिन शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों ने उल्टा उन्हें ही परेशान किया था।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    केरल की अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन पर लगा किडनैपिंग का आरोप। (फाइल फोटो)

    डजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल की अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन पर कोच्चि में एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के कथित अपहरण और हमले से संबंधित आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बार में हुए विवाद के बाद शहर के एर्नाकुलम नॉर्थ ब्रिज के पास मेनन और उनके दोस्तों ने उनका अपहरण कर लिया और उन पर हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मी मेनन और उनके तीन साथियों - मिथुन, अनीश और सोनमोल ने उसे उसकी कार से घसीटा और जबरन दूसरी कार में बिठा दिया। आरोप लगाते हुए कहा कि उस कार में उसके साथ मारपीट की गई और उसे धमकाया गया, फिर उसे बाहर फेंक दिया गया, जिसके बाद कार तेजी से भाग गई।

    एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन का क्या कहना है?

    हालांकि, लक्ष्मी मेनन ने शिकायत को झूठा और मनगढ़ंत बताया है और कहा है कि यह उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उठाया गया कदम है। 27 साल की एक्ट्रेस ने कहा कि उस रात वह और उनकी एक महिला मित्र बार में थीं लेकिन, शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों ने उल्टा उन्हें ही परेशान किया था।

    फिलहाल, केरल हाई कोर्ट ने लक्ष्मी मेनन को 17 सितंबर तक गिरफ्तारी से संरक्षण दिया है। गिरफ्तार किये गये तीनों व्यक्ति अब न्यायिक हिरासत में हैं। ये घटना 24 अगस्त की रात को घटी थी।

    क्या है पूरा मामला?

    • स्थानीय मीडिया की अगर मानें तो जिस बार में यह घटना घटी वह कोच्चि के बनर्जी रोड पर स्थित है। बताया गया कि लक्ष्मी मेनन और उनके दोस्त रात को लगभग 11 बजे के बाद किसी समय पर बार में पहुंचे थे।
    • शिकायतकर्ता के साथ उनका झगड़ा आधी रात से पहले ही हो गया था और बाद में ये सड़क पर आ गया। हालांकि, अभी यह नहीं पता चला है कि आखिर यह झगड़ा किस वजह से हुआ था?
    • मेनन ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उनकी दोस्त और उनके साथ यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने बताया कि बार से निकलने के बाद भी उनके दोस्त और वह उनका पीछा करते रहे और उन पर बीयर की बोतल से हमला भी किया।
    • हालांकि, शिकायतकर्ता ने कहा है कि एक्ट्रेस के दोस्त नशे में थे और उसके दोस्तों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने (और उनके सहयोगियों ने) आगे की स्थिति से बचने के लिए चुपचाप बार से निकलने की कोशिश की। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके साथी और वह अपनी कार में बैठकर चले गए।
    • मलयालम प्रकाशन ओनमनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मी मेनन के दोस्तों ने अपनी कार से उनका पीछा किया और उत्तरी ब्रिज पर इनके बीच फिर से टकराव हुआ।
    • तकनीशियन ने दावा किया कि जब वह स्थिति को शांत करने की कोशिश करने के लिए बाहर निकला तो उसे दूसरी कार में जबरन बिठा दिया गया और वह कार भाग गई। उसने बताया कि उसे गाड़ी के अंदर धमकाया गया और उसके साथ मारपीट की गई।

    यह भी पढ़ें- साउथ की इस एक्ट्रेस ने कर दिया बड़ा कांड, जीत चुकी हैं कई अवार्ड्स; जानें कौन हैं लक्ष्मी मेनन