VIDEO: महिला की गलती की वजह से बाल-बाल बचे CM पिनरई विजयन, काफिले की 5 गाड़ियां आपस में टकराई
CM Pinarayi Vijayan केरल के तिरुवनंतपुरम में सीएम पिनरई विजयन के काफिले में मौजूद पांच गाड़ियों की टक्कर हो गई। एक स्कूटी ड्राइवर मुख्यमंत्री के वाहन के आगे जाकर एमसी रोड से अट्टिंगल की ओर मुड़ रही थी। महिला ड्राइवर को बचाने के लिए कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम में सीएम पिनरई विजयन के काफिला में मौजूद पांच गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो गई। सोमवार शाम को हुई इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। इन पांच गाड़ियों में वो कार भी शामिल थी, जिसमें सीएम पिनरई विजयन बैठे थे। हालांकि, जिस कार में सीएम बैठे थे उसे कुछ नुकसान नहीं हुआ।
जैसे ही सीएम के काफिला में मौजूद गाड़ियों की टक्कर हुई, वैसे ही सुरक्षाकर्मियों को स्थिति का जायजा लेने और मुख्यमंत्री की जांच करने के लिए वाहनों से उतरते देखा गया। कई मेडिकल स्टाफ भी एम्बुलेंस से बाहर निकलते देखे गए।
The escort vehicle of Kerala CM Pinarayi Vijayan met with an accident.. pic.twitter.com/2rp6DN7r3y
— ꧁✨𝑆𝙖ƚ𝖍ϵϵ𝗌𝖍✨꧂ (@MrPaluvetz) October 28, 2024
स्कूटी ड्राइवर की गलती की वजह से हुई दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना तिरुवनंतपुरम के वमनपुरम के पास घटी। हादसरा वमनपुरम पार्क जंक्शन पर लगभग 5:45 बजे हुआ। एक स्कूटी महिला ड्राइवर मुख्यमंत्री के वाहन के आगे जाकर एमसी रोड से अट्टिंगल की ओर मुड़ रही थी। महिला ड्राइवर को बचाने के लिए कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: Kerala Fireworks Accident: केरल में बड़ा हादसा, मंदिर में उत्सव के दौरान हुआ पटाखों में विस्फोट; 150 से ज्यादा लोग घायल