Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Gangrape Case: लॉ स्टूडेंट के साथ गैंगरेप मामले में चौथी गिरफ्तारी, कॉलेज का सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 12:10 PM (IST)

    पुलिस ने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को भी गिरफ्तार किया है। गैंगरेप की घटना के मामले में अब तक ये चौथी गिरफ्तारी है। लॉ की छात्रा के साथ हुई घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है। 25 जून को शाम 7.30 बजे के करीब पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था।

    Hero Image
    लॉ स्टूडेंट के साथ गैंगरेप मामले में चौथी गिरफ्तारी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित लॉ कॉलेज में लॉ स्टूडेंट से हुए गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। अब इस मामले में चौथे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 जून को शाम 7.30 बजे के करीब पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

    सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

    अब पुलिस ने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को भी गिरफ्तार किया है। गैंगरेप की घटना के मामले में अब तक ये चौथी गिरफ्तारी है। लॉ की छात्रा के साथ हुई घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है।

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम कॉलेज में एक छात्र संगठन की बैठक के बाद वो बाहर निकल रही थी, तभी आरोपियों ने उसे खींचकर गार्डरूम में ले गए। इसके बाद एक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और दो अन्य ने उसकी मदद की।

    आरोपी को नहीं आई रहम

    पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान वो बार-बार छोड़ने की मिन्नतें कर रही थी और आरोपी के पैर भी पकड़ रही थी, लेकिन आरोपी रुका नहीं और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

    NCW का पुलिस पर आरोप

    राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य अर्चना मजूमदार ने इस मामले को लेकर कोलकाता पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं कोलकाता में ही हूं और लगातार पुलिस से संपर्क करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है। मैंने साउथ कोलकाता की एसपी को मैसेज किया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। शायद वह बहुत व्यस्त हो।"

    अर्चना मजूमदार ने कहा कि आयोग पीड़िता की लोकेशन और उसका पता जानना चाहता है, लेकिन आयोग को यह जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता को कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन वहां मेडिकल जांच नहीं कराई गई।

    NCW सदस्य ने आरजी कर केस का किया जिक्र

    NCW सदस्य ने कहा, "उन्हें कहा गया कि पीड़िता को कोलकाता मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कहा जा रहा है कि आज पीड़िता को NRS मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, लेकिन वह भी संदिग्ध है। ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर मेडिकल जांच में देरी की जा रही है।"

    अर्चना मजूमदार ने कहा कि मुझे डर है कि इस मामले में भी वैसा न हो जैसा आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में हुआ था। हम पीड़िता के हित में काम कर रहे हैं।

    'जब दोस्त ही बलात्कार करे तो क्या कर सकते हैं', कोलकाता रेप केस पर TMC सांसद के बयान पर बवाल; अब दे रहे सफाई

    comedy show banner
    comedy show banner