मोबाइल, ब्लड सैंपल और फोरेंसिक जांच... कोलकाता लॉ कॉलेज रेप मामले में 3 आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि
कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुए बलात्कार मामले में तीन आरोपियों की संलिप्तता फोरेंसिक रिपोर्टों से पुष्ट हुई है। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के मोबाइल और घटनास्थल से मिले खून के नमूनों से दो अन्य आरोपियों जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय की भी अपराध में भूमिका पाई गई है। पुलिस ने 60 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुए बलात्कार के मामले में तीन आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि हो गई है। फोरेंसिक रिपोर्टों ने मामले में तीन आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि की है, जिनमें से एक अपराधी है और दो उसके सहायक।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पहली फॉरेंसिंक रिपोर्ट तीन मुख्य आरोपियों में से एक मनोजीत मिश्रा के मोबाइल नंबर पर आधारित है। मनोजीत मिश्रा पर ही बलात्कार करने का आरोप लगा है। सिटी पुलिस अधिकारी ने कहा, "मनोजीत के मोबाइल फोन के फोरेंसिंक विश्लेषण से हमें न केवल पिछले महीने लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुए बलात्कार के बारे में बल्कि अतीत में उसकी ओर से किए गए इसी तरह के यौन शोषण के आरोपों के बारे में भी निश्चित सुराग मिले हैं।"
तीनों आरोपियों के खिलाफ बनेगा ठोस मुकदमा
दूसरी फोरेंसिक रिपोर्ट अपराध स्थल से एकत्र किए गए रक्त के नमूनों से संबंधित है, विशेष रूप से लॉ कॉलेज के गार्ड रूम से। सिटी पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस रिपोर्ट से हमें मिश्रा और दो अन्य आरोपियों जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय की अपराध में संलिप्तता के बारे में ठोस सुराग मिले हैं। सरल शब्दों में कहें तो इन दोनों फोरेंसिक रिपोर्टों में मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला ठोस बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री है।"
अब तक हो चुके हैं 60 गवाहों के बयान दर्ज
जांच टीम ने इस मामले में अब तक 60 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। उनके बयानों के अलावा लॉ कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी कई अहम सुराग मिले हैं। इससे आरोपियों के खिलाफ एक ठोस मामला बनाने में मदद मिली है। इस सप्ताह पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की चाल-ढाल का विश्लेषण किया। इससे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज आरोपियों की शारीरिक भाषा से मिलान करने में मदद मिली।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो आरोपी पीड़िता को घसीटकर गार्ड रूम में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां उन्होंने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।
ये भी पढ़ें: कोलकाता में फिर दरिंदगी... जेल में बंद पति को छुड़वाने का झांसा देकर सैन्यकर्मी ने लूटी आबरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।