Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर ऐसा करोगे तो...', विपक्षी सांसदों पर क्यों भड़के स्पीकर ओम बिरला? कार्यवाही के बीच दे दी वार्निंग

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 12:14 PM (IST)

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को एसआईआर और अन्य मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें संपत्ति नष्ट करने के लिए नहीं भेजा है। बिरला ने सांसदों को आगाह किया कि ऐसा करने पर उन्हें निर्णायक फैसले लेने पड़ेंगे।

    Hero Image
    हंगामे के बाद, लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को एसआईआर और अन्य मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को कड़ी चेतावनी देते हुए उनसे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचने का आग्रह किया।

    सदन को संबोधित करते हुए बिला ने कहा, "अगर आप उसी जोर से सवाल पूछेंगे जिस जोर से आप नारे लगा रहे हैं, तो यह देश की जनता के लिए फायदेमंद होगा। जनता ने आपको सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं भेजा है और मैं आपसे अनुरोध करता हूं और आपको चेतावनी देता हूं कि किसी भी सदस्य को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का विशेषाधिकार नहीं है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे लेने पड़ेंगे निर्णायक फैसले...'

    उन्होंने सांसदों को आगाह किया कि अगर वे ऐसा करते रहे तो उन्हें कुछ "निर्णायक फैसले" लेने पड़ेंगे। बिरला ने कहा, "अगर आप सरकारी संपत्ति को नष्ट करने की कोशिश करेंगे, तो मुझे कुछ निर्णायक फैसले लेने पड़ेंगे और देश की जनता आपको देखेगी।"

    कई विधानसभाओं में ऐसी घटनाओं के लिए सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मैं आपको फिर से चेतावनी देता हूँ। सरकारी संपत्ति को नष्ट करने की कोशिश न करें। यह मेरा आपसे अनुरोध है।

    ओम बिरला, लोकसभा स्पीकर

    संसद में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी

    हंगामे के बाद, लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले, आज भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) के नेताओं ने चुनावी राज्य बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ संसद परिसर में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

    यह भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी, 'वोट चोरी' पर हंगामे के बीच बड़ा दांव चलेगा विपक्ष!