Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्ज्वला कंज्यूमर को सब्सिडी, LPG उपभोक्ताओं के लिए भी एलान; पढ़ें मोदी कैबिनेट के बड़े फैसले

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:41 PM (IST)

    मोदी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को तोहफा देते हुए उज्ज्वला योजना के लिए ₹12060 करोड़ की मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एलपीजी सब्सिडी पर बड़ा फैसला सुनाया जिससे सस्ती रसोई गैस मिल सके। तकनीकी शिक्षण संस्थानों के लिए 42 हजार करोड़ की मंजूरी दी गई है। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है।

    Hero Image
    केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शुक्रवार को एलपीजी सब्सिडी के लिए बड़ा फैसला सुनाया गया। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट ने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शुक्रवार को एलपीजी सब्सिडी के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए ₹12,060 करोड़ मंजूरी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीकी शिक्षण संस्थानों के लिए 42 हजार करोड़ की मंजूरी

    वहीं, सस्ती रसोई गैस के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। इसके अलावा तकनीकी शिक्षण संस्थानों के लिए 42 हजार करोड़ की मंजूरी दी गई। सब्सिडी देने का उद्देश्य बाजार की कीमत से कम कीमत पर रसोई गैस बेचने वाली सरकारी तेल कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई करना है।

    देश में 10.33 करोड़ PMUY कनेक्शन

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में देश भर के गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए की गई थी। 1 जुलाई तक, भारत में लगभग 10.33 करोड़ पीएमयूवाई कनेक्शन हैं।

    एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 9 रीलों (और 5 किलो के सिलेंडर के लिए आनुपातिक रूप से) तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 300 रुपये की लक्षित सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। इस पर 12,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।" भारत अपनी एलपीजी ज़रूरत का लगभग 60 प्रतिशत आयात करता है।

    मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु में मरिक्कनम–पुडुचेरी (46 किमी) मार्ग को चार लेन में विकसित करने की मंजूरी दी, जिसे ₹2,157 करोड़ की कुल पूंजी लागत पर निर्मित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bihar: अब उज्ज्वला दीदी बन गैस एजेंसी का संचालन करेंगी जीविका की महिलाएं, 1.23 लाख में शुरू किया काम