Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटिंग के दिन ना करें ये गलती, जानिए मतदान से पहले क्या करें और क्या न करें

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 08:57 AM (IST)

    महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में आज 15 जनवरी 2026 को मतदान हो रहा है, जिसमें मुंबई, पुणे जैसे बड़े शहर शामिल हैं। पहली बार वोट देने वालों के लिए यह लेख ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मतदान केंद्र के अंदर या आसपास कुछ चीजें बिल्कुल मना हैं। इनका उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है।

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में आज यानी 15 जनवरी 2026 को मतदान जारी है। मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर, नवी मुंबई, ठाणे और पिंपरी-चिंचवड़ जैसे बड़े शहरों में हाई-वोल्टेज मुकाबला है। लेकिन अगर आपने पहले कभी वोट नहीं दिया है तो कई बार आपके मन में सवाल उमड़ता होगा कि आखिर मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग कैसे करें और क्या करें और क्या न करें? 

    मतदान के लिए जरूरी दस्तावेज क्या लेकर जाएं?

    मतदान केंद्र पर पहुंचने से पहले सबसे जरूरी है पहचान साबित करना। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड (EPIC) है तो उसे जरूर साथ ले जाएं। यह सबसे आसान और प्राथमिक दस्तावेज है। अगर वोटर आईडी नहीं है तो घबराएं नहीं है। चुनाव आयोग ने कई वैकल्पिक फोटो वाले दस्तावेज मान्य किए हैं।

    • आधार कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पासपोर्ट
    • पैन कार्ड
    • मनरेगा जॉब कार्ड (फोटो वाला)
    • बैंक या पोस्ट ऑफिस की फोटो वाली पासबुक
    • पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)
    • केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारियों का सेवा पहचान पत्र
    • सांसद, विधायक या विधान परिषद सदस्यों का आधिकारिक पहचान पत्र
    • रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की NPR के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
    • श्रम मंत्रालय की स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

    ये सभी दस्तावेज मान्य हैं, इसलिए घर से निकलते वक्त इन्हीं में से एक चुन लें। इसके साथ ही, अगर आपके पास वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप है तो उसे भी साथ रखें। अगर स्लिप नहीं मिली है तो मतदान केंद्र पर ही मिल जाएगी।

    मतदान को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखें। सबसे पहले, अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर ही जाएं। केंद्र बदलने की कोई गुंजाइश नहीं है। मतदान केंद्र पर पहुंचकर शांति से कतार में लगें और अपना नंबर आने पर दस्तावेज दिखाकर वोट डालें। आपात स्थिति में मदद चाहिए तो तुरंत इन नंबरों पर कॉल करें – 1916 (चुनाव हेल्पलाइन), 112 या 100 (पुलिस)। ये नंबर 24 घंटे काम करते हैं।

    अगर आप पहली बार वोट दे रहे हैं या कोई संदेह है तो पहले से अपना बूथ चेक कर लें। ऑनलाइन महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नाम और बूथ देख सकते हैं। समय पर पहुंचना सबसे अच्छा है ताकि भीड़ से बच सकें।

    मतदान के दिन क्या न करें?

    मतदान केंद्र के अंदर या आसपास कुछ चीजें बिल्कुल मना हैं। इनका उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है। मोबाइल फोन मतदान केंद्र के अंदर ले जाना मना है। अगर बहुत जरूरी हो तो फोन को स्विच ऑफ करके बाहर रखें या जेब में बंद करके रखें, लेकिन इस्तेमाल न करें। किसी भी तरह के ज्वलनशील सामान जैसे लाइटर, माचिस या तेज धार वाले सामान जैसे पॉकेट नाइफ साथ न ले जाएं। ये सुरक्षा के खिलाफ हैं।

    किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही फैलाएं। सोशल मीडिया या मुंह-जुबानी खबरों से भ्रमित न हों। सिर्फ आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें। उम्मीदवार या उनके कार्यकर्ता 100 मीटर के दायरे में प्रचार या पर्चे बांट नहीं सकते। दरवाजे-दरवाजे जाकर अभिवादन कर सकते हैं, लेकिन मतदान केंद्र के पास ऐसा कुछ नहीं चलेगा।

    यह भी पढ़ें: