Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: कर्ज में डूबा था इसलिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी 25 लाख की फिरौती, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:44 AM (IST)

    लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर एक व्यवसायी से 25 लाख रुपये और एक किलोग्राम सोना मांगने वाले आरोपित को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोरेगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने आरोपित की पहचान तेजस शेलार के रूप में की है। ऑनलाइन गेम की लत के कारण उस पर तीन लाख रुपये का कर्ज हो गया था।

    Hero Image
    लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी 25 लाख की फिरौती, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, मुंबई। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर एक व्यवसायी से 25 लाख रुपये और एक किलोग्राम सोना मांगने वाले आरोपित को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोरेगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने आरोपित की पहचान तेजस शेलार के रूप में की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन गेम की लत के कारण उस पर तीन लाख रुपये का कर्ज हो गया था। उसने एक केमिकल फैक्ट्री के मालिक को कई बार फोन किया। उसे बताया कि उसके घर, ऑफिस और फैक्ट्री पर गिरोह की नजर है। उसने व्यवसायी से 25 लाख रुपये और एक किलोग्राम सोना मांगा। व्यवसायी ने पुलिस से संपर्क कर एफआइआर दर्ज कराई।

    एफआइआर दर्ज होने के 18 घंटे के भीतर शेलार को अंबरनाथ से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया है। गोरेगांव स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाले शेलार ने धमकी भरे काल करने से पहले व्यवसायी, उसके परिवार और व्यवसाय के बारे में जानकारी एकत्र की थी।