Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन होगा भारत की नई ढाल, अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशनों को कैसे मिलेगा सुरक्षा कवच?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से मिशन सुदर्शन चक्र की शुरुआत की घोषणा की जिसका उद्देश्य भारत की आक्रामक क्षमताओं को बढ़ाना है। यह 10 वर्षीय रक्षा परियोजना देश के सैन्य और नागरिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को मजबूत करेगी। पीएम ने लड़ाकू जेट विमानों के इंजन का निर्माण भारत में ही करने का आह्वान किया।

    By Sanjay Mishra Edited By: Prince Gourh Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी का मिशन सुदर्शन चक्र (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आतंकवाद के साथ ही सीमाओं पर दोहरे मोर्चे की सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से मिशन 'मिशन सुदर्शन चक्र' शुरू करने का एलान किया। इसका लक्ष्य दुश्मन की रक्षा घुसपैठ को बेअसर करते हुए भारत की आक्रामक क्षमताओं को बढ़ाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मिशन को भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र से जोड़ते हुए कहा कि भारत आधुनिक रक्षा नवाचारों में मार्गदर्शन के लिए अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और पौराणिक विरासत से प्रेरणा लेता है। देश की रक्षा-सुरक्षा जरूरतों की पूर्ति के लिए ही पीएम ने लड़ाकू जेट विमानों के इंजन का निर्माण भारत में किए जाने का भी आहृवान किया।

    पीएम मोदी ने लड़ाकू जेट बनाने पर दिया जोर

    भारत को सुरक्षा खतरों से बचाने के लिए 'सुदर्शन चक्र' की 10 वषीर्य रक्षा परियोजना की घोषणा देश के महत्वपूर्ण सैन्य और नागरिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को मजबूती देने के लिए की गई है। इसमें दुश्मन को निर्णायक जवाब देने के लिए एक स्वदेशी रक्षा कवच विकसित करने की बात है।

    जाहिर तौर पर ऑपेरशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और चीन के बीच खुले तौर पर दिखी सैन्य साझेदारी की सांठगांठ को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके साथ ही पीएम ने तेजस विमानों को अमेरिका से जेट इंजन मिलने में हो रही देरी की इशारा करते हुए देश में ही लड़ाकू जेट बनाने पर जोर दिया।

    इजरायल के आयरन डोम की तरह होगा सुदर्शन चक्र

    'सुदर्शन चक्र' रक्षा प्रणाली का पीएम ने ब्योरा तो नहीं दिया मगर माना जा रहा कि यह इजरायल की आयरन डोम ऑल-वेदर एयर-डिफेंस सिस्टम की तर्ज पर हो सकता है जो स्टैंड-ऑफ हथियारों और अन्य हवाई खतरों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के विकास के लिए पर्याप्त सुरक्षा जरूरी है और उदासीनता कोई विकल्प नहीं है। इसलिए 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों, जिनमें अस्पताल, रेलवे जैसे सामरिक और नागरिक क्षेत्र, आस्था के सभी केंद्र शामिल हैं सभी को तकनीक के नए प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा।

    पीएम ने कहा कि सुरक्षा कवच का विस्तार होता रहना चाहिए और देश का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित महसूस करे। यह एक ऐसी प्रणाली होगी जो युद्ध के संदर्भ में भविष्य की संभावनाओं का आकलन करेगी और प्लस वन की रणनीति तैयार करेगी।

    पीएम मोदी का पाकिस्तान पर निशाना

    ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों, हवाई अड्डों, संवेदनशील स्थानों, पूजा स्थलों, नागरिकों पर अनगिनत मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया जिन्हें हमारे बहादुर सैनिकों और तकनीक ने नाकाम कर दिया।

    खत्म होंगे छोटी-छोटी बातों पर जेल में डालने वाले कानून, पीएम मोदी ने दिया वैश्विक चुनौतियों से निपटने का मंत्र