PM Modi-Putin Talk: पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर क्या कहा, ट्रंप से मुलाकात की सीक्रेट बात हो गई लीक?
प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई जिसमें पुतिन ने ट्रंप से अपनी मुलाकात की जानकारी दी। रूस-यूक्रेन युद्ध को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त करने पर चर्चा हुई। मोदी ने भारत के रुख को दोहराया कि वह हमेशा शांति और कूटनीति के माध्यम से समाधान का पक्षधर है और हर संभव मदद करने को तैयार है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हफ्ते भर में दूसरी बार पीएम नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच टेलीफोन पर बात हुई है। सोमवार को राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से पीएम मोदी को फोन किया गया और हाल ही में उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अलास्का में हुई मुलाकात के बारे में जानकारी दी।
ट्रंप और पुतिन की मुलाकात रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने को लेकर हुई थी। मोदी और पुतिन के बीच हुई बातचीत के कुछ ही घंटों बाद अमेरिका में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात होनी है जिसमें युद्ध समाप्त करने को लेकर आगे बातचीत होनी है।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन में हुई बात
सरकार की तरफ से बताया गया है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन-रूस विवाद पर भारत के पुराने स्टैंड को दोहराया कि भारत हमेशा से इसे शांतिपूर्ण तरीके से और कूटनीति के जरिए समाप्त करने का पक्षधर है। मोदी ने यह भी दोहराया कि इस विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत हरसंभव मदद करने को तैयार है।
द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने लिखा है कि वह आगे भी इस मुद्दे पर राष्ट्रपति पुतिन से संपर्क में रहेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भी विमर्श हुआ है।
सनद रहे कि इसी हफ्ते विदेश मंत्री एस जयशंकर भी रूस जाने वाले हैं। जबकि पिछले हफ्ते एनएसए अजीत डोभाल वहां गये थे। इस महीने में दोनों नेता चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भी हिस्सा लेने वाले हैं। वहां भी इनके बीच बैठक संभव है। इसके अलावा मोदी और पुतिन के बीच इस साल के अंत तक शिखर बैठक भी होनी है जिसके लिए पुतिन नई दिल्ली आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।