Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PM-eBus Sewa' को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, देशभर के शहरों में चलेंगी 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 04:08 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए पीएम-ई बस सेवा को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस फैसले से शहरों में सार्वजनिक परिवहन में सुधार होगा और यह जलवायु परिवर्तन से संबंधित भारत के उद्देश्यों के अनुरूप भी है। उन्होंने कहा कि 57613 करोड़ रुपये में से 20000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी।

    Hero Image
    देशभर में चलेंगी 10,000 इलेक्ट्रिक बसें (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने बुधवार को सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए पीएम-ई बस सेवा को मंजूरी दी। इस योजना के तहत देशभर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कुछ बोले अनुराग ठाकुर?

    बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस फैसले से शहरों में सार्वजनिक परिवहन में सुधार होगा और यह जलवायु परिवर्तन से संबंधित भारत के उद्देश्यों के अनुरूप भी है। उन्होंने कहा,

    57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी। यह योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी। इस योजना के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर 10,000 ई-बसों के साथ सिटी बस संचालन किया जाएगा। यह योजना 10 वर्षों तक बस संचालन का समर्थन करेगी।

    इन शहरों को कवर करेगी योजना

    अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह योजना तीन लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी। इस योजना के तहत संगठित बस सेवाओं वाले शहरों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।