मानसून में एक गलती कर सकती है हजारों का नुकसान, गाड़ी चलाने से पहले जरूर बरते ये सावधानी; जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मानसून में सड़कों पर जलभराव और फिसलन से ड्राइविंग मुश्किल हो जाती है। मोटर बीमा पॉलिसी वाहन को नुकसान से बचाती है। इंजन को पानी से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए व्यापक कवरेज ज़रूरी है। इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को बैटरी कवरेज के लिए ऐड-ऑन सुविधा लेनी चाहिए। जलभराव वाले क्षेत्रों में गाड़ी चलाने से बचना चाहिए।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मानसून के दौरान सड़कों पर पानी भर जाना, अप्रत्याशित बाढ़, फिसलन भरी सड़कें और कम दृश्यता से ड्राइविंग जोखिम काफी बढ़ जाता है। ऐसे में एक व्यापक मोटर बीमा पॉलिसी आपके वाहन को संभावित नुकसान से बचाती है और बारिश में ड्राइविंग के दौरान आपको एक आत्मविश्वास भी देती है।
मोटर बीमा पॉलिसी जानकारों का कहना है मोटर इंश्योरेंस लेने के दौरान छोटी-छोटी सावधानियां बड़े नुकसान से बचा सकती है। इंजन को पानी से होने वाले नुकसान के लिए व्यापक कवरेज नहीं है तो इससे दिक्कत हो सकती है। व्यापक कवरेज में बाढ़, जलभराव या वाहन के पार्क होने पर इंजन को पानी से होने वाले नुकसान का ख्याल रखा जाता है।
जलभराव वाले क्षेत्रों में गाड़ी चलाने से बचें
ये समस्याएं अक्सर मानसून के दौरान उत्पन्न होती हैं जब बारिश वाहन के इलेक्ट्रिकल और महत्वपूर्ण भागों को प्रभावित कर सकती है। जानकारों के मुताबिक इंजन को नुकसान से बचाने के लिए जलभराव वाले क्षेत्रों में गाड़ी चलाने से बचना चाहिए।
अगर आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है तो बैट्री कवरेज के लिए 'ऐड-ऑन' या 'राइडर' सुविधा खरीदने पर विचार करें, क्योंकि ज्यादातर बीमा पॉलिसियों में बैट्री कवरेज शामिल नहीं होता है। ये सुविधाएं अतिरिक्त लागत पर पॉलिसी के कवरेज को बढ़ा सकती हैं।
सही कवरेज और सावधानी जरूरी
- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर उदयन जोशी के मुताबिक मानसून वाहनों के लिए मुश्किल हो सकता है, लेकिन सही कवरेज और कुछ सावधानियों के साथ, सुरक्षित रहना और बिना किसी चिंता के मानसून का आनंद लेना संभव है। वाहन मालिकों को अपने बीमा की समीक्षा करनी चाहिए और सुनिश्चित करें कि यह पानी से होने वाले नुकसान जैसे मानसून-विशिष्ट जोखिमों से निपटने के लिए तैयार है या नहीं।
- जानकारों के मुताबिक मानसून के दौरान थोड़ी अतिरिक्त देखभाल से यात्रा में परेशानी नहीं होगी। ब्रेक, टायर, वाइपर और एग्जॉस्ट सिस्टम की नियमित जांच आपको फिसलन भरी सड़कों पर सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है। वाइपर की सफाई के लिए पानी की उपलब्धता की जांच करते रहें ताकि दृश्यता प्रभावित न हो।
- सबसे अच्छा बीमा भी सावधानी बरतने का विकल्प नहीं हो सकता। अपने वाहन को गंभीर नुकसान से बचाने के लिए बाढ़ वाली सड़कों पर जाने से बचें। हर बार गाड़ी चलाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपकी लाइट, ब्रेक और टायर सही स्थिति में हैं। सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है, चाहे बीमा हो या न हो।
यह भी पढ़ें: Motor Insurance पड़ रहा है महंगा? एक्सपर्ट्स से जानें कैसे कर सकते हैं प्रीमियम पर 40% की बचत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।