Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन की अचानक बिगड़ी तबियत, एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में कराया गया भर्ती

    दिवंगत धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया जहां मुकेश अंबानी भी पहुंचे। 91 वर्षीय कोकिलाबेन वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में हैं। परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:37 PM (IST)
    Hero Image
    मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवंगत धीरूभाई अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी को गुरुवार देर रात आपातकालीन स्थिति में एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया। इस बात की जानकारी हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड-डे ने सूत्रों के हवाले से दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, कोकिलाबेन अंबानी (91) उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती हैं और वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में हैं। उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है और अंबानी परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

    अस्पताल जाते दिखे मुकेश अंबानी

    उनके अस्पताल में भर्ती होने के तुरंत बाद मुकेश अंबानी को कलिना हवाई अड्डे पर पहुंचते और अस्पताल जाते देखा गया। दिवंगत उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन का जन्म 24 फरवरी, 1934 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। कोकिलाबेन ने भारत के आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन के दशकों में परिवार के पालन-पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    कोकिलाबेन का जन्म स्वतंत्र भारत में रतिलाल जशराज पटेल और रुक्ष्मणीबेन के घर हुआ था। उन्होंने 1955 में धीरूभाई अंबानी से शादी की। उनके चार बच्चे हैं - मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीना कोठारी और दीप्ति सालगावकर।

    मुकेश अंबानी के साथ एंटीलिया में रहती हैं कोकिलाबेन

    रिपोर्टों के अनुसार, कोकिलाबेन ने 2002 में धीरूभाई के निधन के बाद, रिलायंस साम्राज्य के विभाजन के लिए अपने बेटों के बीच दरार को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने मध्यस्थ के रूप में कदम रखा और परिवार के भीतर सद्भाव बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह अपने बड़े बेटे मुकेश अंबानी और उनके परिवार के साथ मुंबई के एंटीलिया में रहती हैं।

    ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में हार के बाद बौखलाया मुनीर, कहा- भारत के सबसे अमीर इंसान को बनाऊंगा निशाना