Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के मरीन ड्राइव पर दो वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, काफी देर यातायात रहा ठप

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 11:32 PM (IST)

    मुंबई में शुक्रवार शाम को एक कार की टक्कर में लगी आग के बाद दो वाहन जलकर खाक हो गए। वाहनों में आग की वजह से व्यस्ततम यातायात समय के दौरान मरीन ड्राइव पर लगभग 30-45 मिनट तक यातायात ठप रहा। अधिकारियों नेबताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    Hero Image

    मुंबई के मरीन ड्राइव पर दो वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, मुंबई। मुंबई में शुक्रवार शाम को एक कार की टक्कर में लगी आग के बाद दो वाहन जलकर खाक हो गए। वाहनों में आग की वजह से व्यस्ततम यातायात समय के दौरान मरीन ड्राइव पर लगभग 30-45 मिनट तक यातायात ठप रहा। अधिकारियों ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, यह घटना शाम करीब 7.57 बजे मरीन ड्राइव पर एयर इंडिया बिल्डिंग चौक के पास हुई।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग तब लगी जब एक टैक्सी ने ट्रैफिक जाम में एक एसयूवी को टक्कर मार दी। पास की एक रिहायशी इमारत में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी संजय मित्रा ने बताया कि जब टैक्सी ने एसयूवी को पीछे से टक्कर मारी, तो टैक्सी में आग लग गई। जैसे ही ड्राइवरों में बहस शुरू हुई, आग जल्द ही एसयूवी तक फैल गई।