Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राष्ट्रहित की रक्षा सबसे पहले...', ट्रंप के रूस से तेल खरीद के दावे पर आया विदेश मंत्रालय का जवाब

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 11:30 AM (IST)

    भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे का खंडन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का वादा नहीं किया था। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत की प्राथमिकता अस्थिर ऊर्जा बाजार में अपने नागरिकों के हितों की रक्षा करना है। भारत एक बड़ा तेल और गैस आयातक है, और हमारी आयात नीति इसी उद्देश्य से निर्देशित होती है। ऊर्जा की स्थिर कीमतें और सुरक्षित आपूर्ति हमारी ऊर्जा नीति के दो मुख्य लक्ष्य हैं। 

    Hero Image

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर भारत का जवाब। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के उस दावे का जवाब दिया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का जवाब देते हुए भारत ने स्पष्ट किया कि हमारी हमेशा से प्राथमिकता अस्थिर एनर्जी सिनेरियो में भारतीय कंज्यूमर के हितों की रक्षा करना रही है।

    भारत ने दिया अमेरिका को सीधा जवाब

    बता दें कि विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा कि भारत तेल और गैस का एक बड़ा इंपोर्टर है। उतार-चढ़ाव वाले एनर्जी सिनेरियो में भारतीय कंज्यूमर के हितों की रक्षा करना हमारी हमेशा से प्राथमिकता रही है। हमारी इंपोर्ट पॉलिसी पूरी तरह से इसी मकसद से गाइड होती है।

    उन्होंने आगे कहा कि हमारी एनर्जी पॉलिसी के दो लक्ष्य रहे हैं, जिसमें पहली एनर्जी की स्थिर कीमतें और दूसरी सुरक्षित सप्लाई है। इसमें हमारी एनर्जी सोर्सिंग को बड़ा करना और मार्केट की स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग तरह की सप्लाई करना शामिल है।

    बयान में आगे कहा गया कि जहां तक US की बात है, हम कई सालों से अपनी एनर्जी खरीद को बढ़ाना चाहते हैं। पिछले दशक में इसमें लगातार प्रगति हुई है। मौजूदा एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत के साथ एनर्जी कोऑपरेशन को गहरा करने में दिलचस्पी दिखाई है। बातचीत चल रही है

    ट्रंप ने क्या दावा किया था?

    उल्लेखनीय है कि यह ऐसे समय पर हुआ, जब हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने उनको भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तल खरीदना बंद कर देगा।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि मुझे भरोसा दिलाया है कि रूस से कोई तेल नहीं खरीदा जाएगा। वह इसे तुरंत नहीं कर सकते। यह थोड़ा प्रोसेस है, लेकिन यह प्रोसेस जल्द ही खत्म हो जाएगा। गौरतलब है कि जब से यूक्रेन में युद्ध शुरू हुआ है, पश्चिमी ताकतें जिसमें विशेषकर अमेरिका भारत के रूस से तेल खरीदने पर आपत्ति जताते रहे हैं।

    विदेश मंत्री ने भी साफ किया भारत का रुख

    हाल दिनों में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले में भारत का नजरिया साफ किया और कहा कि वह सिर्फ अपने नागरिकों के लिए सबसे अच्छी डील पाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इस दौरान पश्चिम देशों के दोहरे रवैया की ओर भी इशारा किया और कहा कि उसे इस सोच से बाहर निकलने की ज़रूरत है कि "यूरोप की समस्याएं दुनिया की समस्याएं हैं, लेकिन दुनिया की समस्याएं यूरोप की समस्याएं नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें: ड्रग्स तस्करों पर नकेल या मादुरो को सत्ता से हटाने का प्लान? वेनेजुएला में CIA के सीक्रेट ऑपरेशन को ट्रंप की मंजूरी

    यह भी पढ़ें: 'नोबेल की चाह में भारत से बिगाड़े रिश्ते, पाक से बेटे को पैसे दिलवाए'; ट्रंप पर भड़के पूर्व US राजदूत