India-US Deal: 'भारत के साथ अनुचित व्यापार की जरूरत नहीं', ट्रंप के व्यापार सलाहकार के बयान से मची हलचल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत के साथ अनुचित व्यापार की आवश्यकता न होने की बात कही है। नवारो ने यह भी आरोप लगाया कि भारत अमेरिकी बाजारों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए उत्सुक है और अमेरिकी नौकरियां छीनता रहेगा। उन्होंने रूस की युद्ध मशीनरी को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया और भारत के खिलाफ बयानबाजी की है।

पीटीआई, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। उन्होंने अब कहा है कि अमेरिका को भारत के साथ अनुचित व्यापार की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अमेरिकी बाजारों तक पहुंच हासिल करने के लिए उत्सुक है।
नवारो का बयान ऐसे समय में आया है जब खुद पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव दूर करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास तेज कर दिए हैं। नवारो ने एक्स पर कई पोस्ट में भारत पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, 'अमेरिका को भारत के साथ अनुचित व्यापार की जरूरत नहीं है, लेकिन भारत को अमेरिकी बाजारों तक पहुंच की सख्त जरूरत है और वह अमेरिकी नौकरियां छीनता रहेगा।'
उन्होंने अपने पिछले आरोपों को भी दोहराया कि भारत रूस की युद्ध मशीनरी को बढ़ावा दे रहा है। आपको बता दें कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी नवारो पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
सोमवार को उन्होंने धमकी दी थी कि भारत को जल्द से जल्द अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में किसी नतीजे पर पहुंचना होगा, वरना यह नई दिल्ली के लिए अच्छा नहीं होगा।
हाल ही में एक साक्षात्कार में नवारो ने रूस से भारत के तेल आयात पर हमला बोला था और कहा था कि ब्राह्मण भारतीयों की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।