Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी; एक नक्सली ढेर

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में डीआरजी और एसटीएफ की टीमें ऑपरेशन चला रही हैं जहां दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। घटनास्थल से हथियार समेत एक नक्सली का शव बरामद हुआ है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार (06 अगस्त, 2025) को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। नक्सलियों के साथ गंगालू थानाक्षेत्र के जगलों में एनकाउंटर अभी भी जारी है। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऑपरेशन को डीआरजी और एसटीएफ की टीमें अंजाम दे रही हैं। अभी तक एक नक्सली का शव बरामद किया गया है और हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के पश्चिमी हिस्से के जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

    अभियान अभी जारी

    उन्होंने बताया कि अब तक घटनास्थल से एक हथियार सहित एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। महानिरीक्षक ने बताया कि चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए आगे की जानकारी तुरंत नहीं दी जा सकती। इस कार्रवाई के साथ, इस साल छत्तीसगढ़ में अब तक मुठभेड़ों में 227 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश बस्तर संभाग में मारे गए हैं।

    कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना

    सुरक्षाबल अभी भी जंगल के अंदर मौजूद हैं और मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन को माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी के बाद लॉन्च किया गया। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे की संभावना है।

    ये भी पढ़ें: ट्रेन एक्सीडेंट की साजिश: पटरी से निकाली गईं 100 से अधिक पेंड्रोल क्लिप, कीमैन की सूझबूझ से टला हादसा