Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के छात्र पढ़ेंगे ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा, NCERT की किताबों में होगा पहलगाम हमले का जिक्र

    एनसीईआरटी ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष मॉड्यूल जारी किया है। इसका उद्देश्य छात्रों को यह समझाना है कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि शांति की रक्षा और शहीदों के सम्मान का संकल्प भी था। मॉड्यूल में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:11 PM (IST)
    Hero Image
    NCERT ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विशेष मॉड्यूल जारी किया।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनसीईआरटी ने मंगलवार को एक विशेष मॉड्यूल जारी किया है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विशेष मॉड्यूल जारी किया गया है। छात्रों को बताया जाएगा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य अभियान नहीं, बल्कि शांति की रक्षा और शहीद हुए लोगों के सम्मान का वादा है। किताबों में पहलगाम हमले का जिक्र भी होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों को आगे बताया जाएगा कि पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है, लेकिन इसके लिए सीधे तौर पर उसके सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व ने आदेश दिया था।