Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-चीन के रिश्तों की होगी नई शुरुआत? SCO मीटिंग में शामिल होने के लिए किंगदाओ जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 08:19 PM (IST)

    एससीओ में चीन और भारत के साथ ही रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान पाकिस्तान, ईरान, बेलारूस शामिल हैं। पुख्ता संभावनाएं हैं कि एससीओ की बैठक से इतर राजनाथ सिंह की चीनी रक्षामंत्री एडमिरल डोंग जून के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी होगी।   

    Hero Image

    चीन के दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के लिए अगले हफ्ते 25-27 जून के बीच चीन यात्रा पर जाएंगे। रक्षामंत्री की यह प्रस्तावित यात्रा पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती इलाके में भारत-चीन में जारी गतिरोध के बाकी बचे मुद्दे का हल निकालने की दिशा में अहम साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एससीओ देशों के रक्षा मंत्रियों की यह बैठक चीन के किंगदाओ में हो रही है रक्षामंत्री की यह यात्रा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि मई 2020 में गलवन घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए खूनी टकराव में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की घटना के बाद पहली बार राजनाथ सिंह चीन जा रहे हैं। पूर्वी लद्दाख में अक्टूबर 2024 में सैन्य गतिरोध खत्म करने की दोनों देशों की ओर से हुई बड़ी पहल के बाद राजनाथ की यह यात्रा चीन में पहली भारतीय मंत्रिस्तरीय वार्ता भी होगी।

    चीनी रक्षामंत्री से भी मिल सकते हैं राजनाथ सिंह

    एससीओ में चीन और भारत के साथ ही रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान, ईरान, बेलारूस शामिल हैं। पुख्ता संभावनाएं हैं कि एससीओ की बैठक से इतर राजनाथ सिंह की चीनी रक्षामंत्री एडमिरल डोंग जून के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी होगी।

    अन्य देशों के समकक्षों से भी मिलेंगे रक्षामंत्री

    जाहिर तौर पर इसमें भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध समेत अन्य आपसी मुद्दों पर बातचीत होगी। राजनाथ सिंह इस दौरान भारत के करीबी मित्र रूस के रक्षामंत्री के साथ कुछ अन्य देशों के रक्षा मंत्रियों संग भी द्विपक्षीय मेल-मुलाकात करेंगे।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को चीन देगा 40 स्टील्थ फाइटर जेट, क्या भारत को होगी डील से टेंशन? एक्सपर्ट ने बताया