Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर के जिरीबाम हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई महिलाओं और बच्चों को उतारा था मौत के घाट

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर हत्याकांड के एक और मुख्य आरोपी थांगलियानलाल हमार उर्फ बोया को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आरोपी को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। असम पुलिस और एनआईए की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई। आरोपी के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:04 AM (IST)
    Hero Image
    मणिपुर हत्याकांड एनआईए ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल मणिपुर के जिरीबाम में तीन महिलाओं और तीन बच्चों की हत्या करने में शामिल एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    दरअसल, NIA ने इस आरोपी को मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम थांगलियानलाल हमार उर्फ बोया है, जो असम के कछार जिले के मोइनाथोल दिलकशोश घाट इलाके का रहने वाला है। गुरुवार को असम पुलिस एवं NIA की संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का मुख्य साजिशकर्ता

    NIA ने इस गिरफ्तारी के बाद एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया कि यह गिरफ्तारी एनआईए और असम पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा आइजोल से एक अन्य आरोपी थांगलीनलाल हमार की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुई है। जांच एजेंसी ने कहा कि थंगलीनलाल की तरह, लालरोसांग भी इस जघन्य अपराध में एक सक्रिय साजिशकर्ता था।

    आरोपी के पास से बरामद हुई ये चीजें

    NIA ने अपने बयान में कहा कि आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड जब्त किया है और मामले की आगे की जांच के तहत उसकी जांच कर रही है।

    आगे बताया गया कि पिछले साल 11 नवंबर को जिरीबाम जिले के बोरेबेकरा इलाके में तीन महिलाओं और तीन बच्चों का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। शवों को बराक नदी में फेंक दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: मणिपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पांच जिलों में 155 हथियार; 1652 गोला-बारूद जब्त

    यह भी पढ़ें: Manipur: मणिपुर में फिर छह महीने के लिए बढ़ा राष्ट्रपति शासन, संसद में प्रस्ताव को मिली मंजूरी