Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टली, जानिए यमन में कैसे कामयाब हुआ इन दो लोगों का फुलप्रूफ प्लान

    केरल की नर्स निमिषा प्रिया को मिली मौत की सजा को भारत और यमन के धार्मिक नेताओं के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल टाल दिया गया है। ग्रैंड मुफ्ती ऑफ इंडिया शेख अबूबकर अहमद ने यमन के आलिम शेख उमर बिन हफीज से मदद मांगी थी। कई दौर की बातचीत के बाद तलाल का परिवार सजा को टालने के लिए राजी हुआ।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:17 AM (IST)
    Hero Image
    भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह काम “खामोश और लगातार” कोशिशों का नतीजा है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल की नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा को टाल दिया गया है। ये भारत और यमन के धार्मिक नेताओं के दखल के बाद मुमकिन हो सका है।

    इस सजा को रोकने के लिए ग्रैंड मुफ्ती ऑफ इंडिया शेख अबूबकर अहमद ने यमन के मशहूर आलिम शेख उमर बिन हफीज से मदद मांगी थी।

    इसके बाद शेख उमर ने अपने शागिर्दों को तलाल के परिवार से बात करने भेजा। कई दौर की बातचीत के बाद, तलाल का परिवार मौत की सजा को टालने के लिए राजी हुआ।

    शेख उमर का रसूख आया काम

    इस बातचीत में सबसे अहम यमनी परिवार और शेख उमर का सुन्नी मजहब से ताल्लुक था। यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोही का कब्जा है लेकिन शेख उमर के रसूख की वजह से मौत की सजा टल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह काम “खामोश और लगातार” कोशिशों का नतीजा है। सऊदी दूतावास में यमन के मामलों को देखने वाले एक अधिकारी ने महीनों तक यमनी हुकूमत से बात की। इजरायल-ईरान तनाव ने कुछ वक्त के लिए रुकावट डाली, लेकिन हालात ठीक होने पर फिर से कोशिशें शुरू हुईं।

    ब्लड मनी देने के कई कोशिशें हो गई थी नाकाम

    भारत ने तलाल के परिवार को ब्लड मनी के तौर पर भारी रकम देने की पेशकश की। एक अधिकारी ने कहा, "अगर ब्लड मनी 2 करोड़ है, तो हमने 20 करोड़ देने की बात कही, फिर भी परिवार राजी नहीं हुआ।"

    फिलहाल फांसी सिर्फ टली है, माफी नहीं मिली है। बातचीत जारी है ताकि ब्लड मनी या कानूनी रास्ते से निमिषा की सजा माफ हो सके।

    भारत ने न सिर्फ सियासी, बल्कि मजहबी रास्तों से भी निमिषा को बचाने की कोशिश की। डिप्टी मुफ्ती हुसैन साकाफी ने बताया कि भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में निमिषा को बचाने में अपनी मजबूरी जताई थी। इसके बाद केरल के कुछ नेताओं ने मुफ्ती साहब से यमनी आलिम से बात करने की गुजारिश की, क्योंकि दोनों के बीच अच्छे ताल्लुकात थे।

    विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, "क्या एक फोन कॉल से फांसी रुक सकती है? यह महीनों की मेहनत का नतीजा है।"

    क्यों निमिषा को सुनाई गई मौत की सजा?

    निमिषा प्रिया 2008 में बेहतर कमाई के लिए यमन गई थीं। पहले वह अस्पतालों में काम करती थीं, फिर उन्होंने अपना क्लिनिक खोला। यमनी कानून के मुताबिक, उन्हें एक स्थानीय पार्टनर तलाल अब्दोल मेहदी लेना पड़ा। लेकिन तलाल ने उनका पैसा और पासपोर्ट चुरा लिया और उन्हें परेशान करने लगा।

    2017 में निमिषा ने तलाल को बेहोश करने के लिए सेडेटिव दिया ताकि अपना पासपोर्ट वापस ले सकें, लेकिन तलाल की मौत हो गई। निमिषा को यमन से भागने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh: सुनसान पहाड़ी पर मिला कई दिनों से लापता लड़की का शव, CCTV से पकड़ा संदिग्ध; जांच में जुटी पुलिस