Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त को हो जाएं अलर्ट, दिल्ली-पंजाब सहित इन राज्यों में सुबह से ही होगी मूसलाधार बारिश; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:30 PM (IST)

    उत्तर भारत में वर्षा और बाढ़ से राहत की उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सर्कुलेशन का असर दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब हिमाचल और उत्तराखंड में वर्षा का दौर जारी रखेगा। मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।उत्तराखंड और उत्तर बिहार में स्थिति गंभीर है। 15 अगस्त को भी भारी बारिश की आशंका है।

    Hero Image
    15 अगस्त को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की उम्मीद।(फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तर भारत में वर्षा और बाढ़ से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती सर्कुलेशन पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर व्यापक पड़ सकता है। मानसूनी ट्रैक पहले से ही उत्तर की ओर खिसक चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल एवं उत्तराखंड में वर्षा का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग (आइएमडी) ने कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले एक सप्ताह तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है।

    अगस्त के पहले हफ्ते से ही हिमालय के तराई क्षेत्रों में वर्षा की स्थितियां प्रबल हैं। इसके चलते उत्तराखंड के साथ उत्तर बिहार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    इन इलाकों में भी 15 अगस्त को भी हो सकती है भारी बारिश

    नेपाल में लगातार भारी बारिश के कारण उत्तर बिहार के कई इलाके बाढ़ से परेशान हैं। अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। उत्तरकाशी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

    गंगा के मैदानी क्षेत्रों में 15 से 17 अगस्त के बीच बारिश का नया दौर देखने को मिल सकता है। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में तेज बौछारें होंगी, जबकि बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में 14 अगस्त को बारिश बढ़ने की संभावना है।

    एमपी-सहित इन राज्यों में भी भारी बारिश की आशंका

    बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में ओडिशा और आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा। इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी।

    दिल्ली, पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर गुरुवार से शुरू होगा और 15 अगस्त को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री के तिरंगा फहराने के समय भी राजधानी में बारिश हो सकती है। पंजाब के कई जिलों में और हरियाणा में भी झमाझम बारिश की संभावना है।

    IMD के अनुसार 18 अगस्त तक पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल, असम और मेघालय में कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। 16 अगस्त को ओडिशा में भी भारी वर्षा की चेतावनी है। तेज हवा और बाढ़ की आशंका को देखते हुए निचले क्षेत्रों में सतर्कता जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Rains: अगस्त में अब तक सामान्य से डेढ़ गुना ज्‍यादा बरसे मेघ, अगले दो दिन भारी वर्षा की चेतावनी