Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीपीसी ने कोयले की कमी के दावों को किया खारिज, कहा- दादरी और ऊंचाहार बिजली संयंत्र चल रहे हैं पूरी क्षमता से

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 06:17 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दावा किया कि पूरे भारत में बिजली की स्थिति बहुत गंभीर है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में बिजली की भारी कमी है। अब तक हमने इसे दिल्ली में किसी तरह मैनेज किया है।

    Hero Image
    एनटीपीसी ने कहा कि आयात कोयले की आपूर्ति अभी पाइपलाइन में भी है

    नई दिल्ली, एएनआइ। बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी के दिल्ली सरकार के दावों को एनटीपीसी ने खारिज किया है। एनटीपीसी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि दादरी और ऊंचाहार बिजली संयंत्र पूरी क्षमता से चल रहे हैं और नियमित कोयले की आपूर्ति प्राप्त कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि बिजली संयंत्रों में कोयले का बहुत कम स्टाक बचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में एनटीपीसी ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान में ऊंचाहार और दादरी स्टेशन ग्रिड को 100 प्रतिशत से अधिक रेटेड क्षमता के साथ चल रहे हैं। ऊंचाहार यूनिट-1 को छोड़कर ऊंचाहार और दादरी की सभी इकाइयां पूरे लोड पर चल रही हैं। साथ ही एनटीपीसी ने कहा कि वर्तमान स्टाक क्रमशः 140000 मीट्रिक टन और 95000 मीट्रिक टन है और आयात कोयले की आपूर्ति भी पाइपलाइन में है।

    आयात कोयले की आपूर्ति भी है पाइपलाइन में

    इसमें कहा गया है कि दादरी की सभी 6 इकाइयां और ऊंचाहार की 5 इकाइयां पूरी क्षमता से चल रही हैं और नियमित कोयला आपूर्ति प्राप्त कर रही हैं। वर्तमान स्टाक क्रमशः 140000 मीट्रिक टन और 95000 मीट्रिक टन है और आयात कोयले की आपूर्ति भी पाइपलाइन में है।

    बिजली की समस्या को लेकर केजरीवाल ने कहा, ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता

    इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दावा किया कि पूरे भारत में बिजली की स्थिति बहुत गंभीर है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में बिजली की भारी कमी है। अब तक हमने इसे दिल्ली में किसी तरह मैनेज किया है। पूरे भारत में स्थिति बहुत गंभीर है। हमें मिलकर जल्द ही समाधान खोजने की जरूरत है। इससे निपटने के लिए त्वरित, ठोस कदम उठाए जाने आवश्यकता है।

    वहीं, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों में कोयले की संभावित कमी पर चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

    दिल्ली सरकार के मुताबिक एनटीपीसी के दादरी-2 पावर प्लांट में एक दिन का ही स्टाक बचा है और झज्जर (अरावली) में सिर्फ 7-8 दिन का स्टाक बचा है। दिल्ली में दादरी-द्वितीय, ऊंचाहार, कहलगांव, फरक्का और झज्जर बिजली संयंत्र प्रतिदिन 1751 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करते हैं।

    भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बढ़ रही बिजली की मांग

    दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक ऊंचाहार पावर प्लांट में दो दिन का स्टाक बचा है, कहलगांव में 3.5 दिन का स्टाक बचा है और फरक्का के पास पांच दिन का स्टाक बचा है। अप्रैल में पहली बार दिल्ली की पीक बिजली की मांग 6000 मेगावाट (मेगावाट) दर्ज की गई। बुधवार को बिजली की मांग 5786 मेगावाट थी और यह महज 24 घंटे में करीब 3.7 फीसदी बढ़ गई है। डिस्काम के आंकड़ों के अनुसार दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली के बीआरपीएल क्षेत्र में आज पूर्वी और मध्य दिल्ली के बीवाईपीएल क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग 2549 मेगावाट और 1375 मेगावाट रही।