Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'IAF चीफ ने जो बताया, उससे ज्यादा हुआ Pak को नुकसान'; ऑपरेशन सिंदूर में भारत के एक्शन पर विदेशी एक्सपर्ट भी हैरान

    पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाक के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। भारतीय एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पांच पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया था जिसका समर्थन अब विदेशी सैन्य एक्सपर्ट टॉम कूपर ने भी किया है। कूपर ने कहा कि भारत ने पांच से ज्यादा विमानों को मार गिराया था।

    By Digital Desk Edited By: Mahen Khanna Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:43 AM (IST)
    Hero Image
    Pak suffered more damage in Operation Sindoor पाक को हुआ बड़ा नुकसान।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाक के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसके बाद दोनों देशों में छिड़े संघर्ष में भी पाक को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी थी। इस संघर्ष में पाक को बड़ा नुकसान हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक इस बात को भारत सरकार और विभिन्न सेना प्रमुख कह रहे थे, लेकिन अब इस बात को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भी कंफर्म किया है।

    IAF चीफ के दावे का समर्थन

    हाल ही में भारतीय एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने कम से कम पांच पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों और एक बड़े एयर डिफेंस सिस्टम को मार गिराया था। अब इसका समर्थन विदेशी सैन्य एक्सपर्ट ने भी किया है। 

    टॉम कूपर बोले- 300 KM दूर से मारे 6 विमान

    पाकिस्तान के खंडन के बीच, ऑस्ट्रिया स्थित प्रसिद्ध हवाई युद्ध विशेषज्ञ टॉम कूपर ने कहा है कि वायुसेना प्रमुख ने जो कहा वह सच है और उन्होंने एस-400 से 300 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के विमान को गिराने के बयान का भी समर्थन किया। 

    पाक को हुआ ज्यादा नुकसान

    कूपर ने भारतीय मारक क्षमता पर एएनआई को दिए अपने साक्षात्कार में कहा, "हमने न केवल पांच बल्कि उससे भी ज्यादा पाकिस्तानी विमानों को मार गिराए जाने के सबूत देखे हैं। हमने जमीन पर और भी ज़्यादा पाकिस्तानी विमानों के नष्ट होने के सबूत भी देखे हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना की ओर से, यहां तक कि भारत सरकार की ओर से भी, कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    इसलिए, यह उस बात की एक अच्छी पुष्टि है जिसका मई में ही आकलन किया जा चुका था।

    एस-400 प्रणाली साबित हुई हीरो

    बता दें कि 7 मई की रात से 10 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच 72 घंटे के सीमित संघर्ष में एस-400 विमान छाया रहा। एस-400 प्रणाली द्वारा मार गिराए गए पाकिस्तान के कई विमानों के वायुसेना प्रमुख के दावे का समर्थन करते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि 300 किलोमीटर की दूरी से किया गया यह सफल हमला एक विश्व रिकॉर्ड था।

    कूपर ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की इस असाधारण उपलब्धि की सराहना की, क्योंकि हाल ही में यूक्रेन-रूस संघर्ष में भी 200 किलोमीटर की दूरी से मार गिराने का मामला सबसे बड़ा माना जा रहा था।

    सोर्स- एएनआई के इनपुट के साथ