Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह सोमवार को करेंगे चर्चा की शुरुआत, पीएम मोदी लेंगे हिस्सा!

    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा सोमवार से शुरू होने की संभावना है जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। अमित शाह एस. जयशंकर निशिकांत दुबे और अनुराग ठाकुर भी भाग लेंगे। राज्यसभा में चर्चा मंगलवार को होगी। प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा और राज्यसभा दोनों में भाग ले सकते हैं। विपक्ष लंबे समय से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहा है।

    By Agency Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:07 PM (IST)
    Hero Image
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे (फोटो: पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत सोमवार को हो सकती है। सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे। राजनाथ के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और सांसद अनुराग ठाकुर के चर्चा में भाग लेने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं राज्यसभा में इस पर मंगलवार को चर्चा होगी। पीएम मोदी लोकसभा और राज्यसभा दोनों में चर्चा के दौरान भाग ले सकते हैं। विपक्ष लंबे वक्त से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहा है। शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के बाद इसे लेकर सहमति बनती दिख रही है।

    दोनों सदनों में 16 घंटे की बहस

    ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तेलगु देशम पार्टी के लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और जीएम हरीश बालयोगी, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव और राजीव राय को मौका दिया जा सकता है। दोनों सदनों में 16-16 घंटे बहस के लिए निर्धारित किए गए हैं।

    संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची रिवीजन और अन्य कई मु्द्दों पर चर्चा की मांग की थी। लेकिन सभी पर एक साथ चर्चा नहीं हो सकती। सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी। इसके बाद तय किया जाएगा कि किन मुद्दों पर चर्चा की जानी है।'

    बता दें कि 21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है और दोनों सदनों में बेहद कम कामकाज हुआ है। शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर गतिरोध को समाप्त करने का आग्रह किया।

    यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी', CDS जनरल अनिल चौहान ने देश के सैनिकों को क्या दी सलाह?