Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहलगाम अटैक मानवता पर हमला', खराब मौसम के कारण सिक्किम नहीं गए PM Modi; वर्चुअली किया लोगों को संबोधित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से कई राज्यों के दौरे की शुरुआत करने वाले थे। उनकी यात्रा की शुरुआत सिक्किम से होने वाली थी जहां वे सिक्किम के राज्य बने 50 साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे। हालांकि खराब मौसम की वजह से उनका दौरा रद हो गया और वर्चुअल तरीके से उन्होंने लोगों को संबोधित किया।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Thu, 29 May 2025 11:13 AM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी ने वर्चुअली लोगों को किया संबोधित (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 29 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों के दौरे की शुरुआत करने वाले थे। उनकी पहली यात्रा सिक्किम में होने वाली थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी वहां नहीं जा पाए।

    सिक्किम को राज्य बने 50 साल पूरे होने पर गंगटोक में एक कार्यक्रम पीएम मोदी हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण दौरा रद कर दिया गया और फिर पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअली जुड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों को मिला करारा जवाब'

    पीएम मोदी ने वर्चुअल स्पीच में कहा, "आतंकियों ने पहलगाम में जो किया वह सिर्फ भारत पर हमला नहीं था, बल्कि वो मानवता पर हमला था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को करारा जवाब दिया गया और आतंकी अड्डे तबाह किए गए।"

    सिक्किम की तारीफ

    सिक्किम की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "50 साल पहले सिक्किम ने अपने लिए लोकतांत्रिक भविष्य को तय किया। यहां के लोगों का मानना था कि जब सभी की आवाजें सुनी जाएगी और सभी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी, तो सभी को प्रगति के समान अवसर मिलेंगे।"

    उन्होंने कहा, "मैं कह सकता हूं सिक्किम के सभी परिवारों का विश्वास मजबूत हुआ है। पिछले 50 सालों में सिक्किम से ऐसे सितारे निकले हैं, जिन्होंने भारत के आकाश को रोशन किया है।"

    प्रधानमंत्री ने कहा, "आज का ये दिन बीते 50 वर्षों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने का है। आपने इतना बढ़िया कार्यक्रम आयोजित किया है। खुद मुख्यमंत्री इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए काफी ऊर्जा के साथ लगे रहे। मैं आप सभी को सिक्किम राज्य के 50 वर्ष होने की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"

    सिक्किम में कौन-कौन से प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत?

    पीएम मोदी ने कहा, "यहां प्रकृति भी है, अध्यात्म भी है, झीलें हैं, झरने हैं और शांति की छाया में बसे बौद्ध मठ भी हैं। कंचनजंगा नेशनल पार्क, यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है। सिक्किम की धरोहर पर सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को गर्व है।"

    उन्होंने कहा, "आज जब यहां नया स्काईवॉक बन रहा है, स्वर्ण जयंती प्रोजेक्ट का लोकार्पण हो रहा है, अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। ये सभी प्रोजेक्ट सिक्किम की नई उड़ान के प्रतीक हैं।"

    ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ

    पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर कहा, "आतंकी अड्डे तबाह होने से बौखलाकर पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कोशिश की।"

    उन्होंने कहा, "लेकिन उसमें भी पाकिस्तान की पोल ही खुल गई और हमने उनके कई एयरबेस तबाह करके दिखा दिया कि भारत कब क्या कर सकता है, कितनी तेजी से कर सकता है और कितना सटीक कर सकता है।"

    पीएम मोदी ने कहा, "लेकिन आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत आज पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है। हमने एकजुट होकर आतंकियों और उनके सरपरस्तों को साफ संदेश दिया। हमने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया।"

    फिर डरा रहा कोरोना, देश में 1252 हुए एक्टिव केस; केरल-महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले