Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर ब्रिटेन में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, पीसीबी ने किया निलंबित

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 08 Aug 2025 02:25 AM (IST)

    पीसीबी एक नए संकट में फंस गया है। देश की ए टीम पाकिस्तान शाहीन के साथ ब्रिटेन के दौरे पर गए क्रिकेटर हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने एक युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पीसीबी ने जांच पूरी होने तक हैदर अली को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। हैदर ने पाकिस्तान के लिए दो वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर ब्रिटेन में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

    आईएएनएस, मुंबई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक नए संकट में फंस गया है। देश की 'ए' टीम पाकिस्तान शाहीन के साथ ब्रिटेन के दौरे पर गए क्रिकेटर हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने एक युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पीसीबी ने जांच पूरी होने तक हैदर अली को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदर ने पाकिस्तान के लिए खेले काफी मैच

    24 वर्षीय हैदर ने पाकिस्तान के लिए दो वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के अनुसार हैदर को तीन अगस्त को कैंटरबरी में गिरफ्तार किया। वहीं पाकिस्तान शाहीन ने एमसीएसएसी के खिलाफ मैच खेला था।

    खुद को निर्दोष बताया

    हैदर गिरफ्तारी के बाद मैदान से रोते हुए निकला और उसने खुद को निर्दोष बताया। सूत्रों के अनुसार दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने वाली युवती भी पाकिस्तानी मूल की है। पुलिस ने हैदर का पासपोर्ट जब्त कर लिया, लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

     पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अनुशासनहीनता का इतिहास

    पीसीबी ने कहा है कि वह जांच में सहयोग करेगा। बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अनुशासनहीनता का इतिहास रहा है। इससे पूर्व 2010 में इंग्लैंड के दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में सलमान बट्ट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ की गिरफ्तारी भी हुई थी।