राखियों से भरी कलाई, बच्चों संग मस्ती... तस्वीरों में देखें पीएम मोदी ने कैसे मनाया रक्षाबंधन का पर्व
PM Modi Celebrates Raksha Bandhan 2025 आज पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर स्कूली बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान पीएम मोदी बच्चियों के साथ खेलते दिखे। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। रक्षाबंधन पर पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच नई दिल्ली के सात लोक कल्याण मार्ग से भी दिल को खुश करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जी हां, प्रधानमंत्री आवास में कई स्कूली बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान पीएम मोदी भी बच्चियों के साथ खेलते दिखाई दिए।
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दी हैं।
Prime Minister Narendra Modi celebrates #RakshaBandhan2025 with children at 7 LKM, the PM's residence, in Delhi. pic.twitter.com/1BsJJxnmud
— ANI (@ANI) August 9, 2025
रक्षाबंधन के अवसर पर पीएम आवास में नन्हीं परियों की भीड़ देखी जा सकती है। इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने न सिर्फ बच्चियों से राखी बंधवाई बल्कि उनके साथ खूब मस्ती भी की। बच्चों के चेहरे की हंसी बता रही है कि पीएम मोदी की कंपनी उन्हें भी काफी पसंद आई।
Prime Minister Narendra Modi celebrates #RakshaBandhan2025 at 7 LKM, the PM's residence, in Delhi. pic.twitter.com/BnsY4rrrd6
— ANI (@ANI) August 9, 2025
पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों ने किया पोस्ट
बता दें कि पीएम मोदी ने आज सुबह ही रक्षाबंधन की बधाई दी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि "सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।" इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी राखी की शुभकामनाएं दी थी।
सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।
Best wishes on the special occasion of Raksha Bandhan.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2025
CM योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, आत्मा को जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है।"
स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, आत्मा को जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है। pic.twitter.com/3geIpdlpk7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 8, 2025
यह भी पढ़ें- 'हमने पाकिस्तान के छह जेट मार गिराए', ऑपरेशन सिंदूर पर IAF चीफ बोले- S400 गेमचेंजर साबित हुआ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।