Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द होगा रूस-यूक्रेन युद्ध पर फैसला! ट्रंप से मुलाकात के बाद अब मैक्रों ने PM मोदी को लगाया फोन, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर वार्ता की जिसमें यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। राष्ट्रपति मैक्रों के साथ हुई इस बातचीत को पीएम मोदी ने बहुत अच्छी बताया। रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों पर भी बात हुई।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत की। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत की। बातचीत की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा,"मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराई।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन, वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय यूनियन के नेताओं से बातचीत की। अलास्का में पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की से बात की। ट्रंप ने उम्मीद जताया है कि जल्द ही तीनों नेता एक साथ बैठकर युद्ध की समाप्ति पर फैसला लेंगे।

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट से)

    यह भी पढ़ें- 'ट्रंप की अब तक की सबसे बड़ी गलती', भारत पर टैरिफ लगाने पर US राष्ट्रपति को अपनों ने ही लताड़ा; एक्सपर्ट्स ने क्या-क्या कहा?