कीमती पत्थर से बना बॉउल, चांदी की चॉपस्टिक और... जापान के प्रधानमंत्री को PM मोदी ने दिए अनोखे गिफ्ट
PM Modi gift for Japanese PM Shigeru Ishiba प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं जहां उन्होंने जापानी पीएम शिगेरू इशिबा से मुलाकात की। पीएम मोदी ने शिगेरू और उनकी पत्नी को खास उपहार दिए जिनमें कीमती पत्थर से बना रेमन बॉउल चांदी की चॉपस्टिक और एक पश्मीना शॉल शामिल है। ये तोहफे भारतीय कारीगरी और जापानी संस्कृति का अनूठा मिश्रण हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से हुई। पीएम मोदी ने जापान के पीएम और उनकी पत्नी को कुछ खास तोहफे भी दिए हैं।
पीएम मोदी ने जापानी पीएम को कीमती पत्थर से बना रेमन बॉउल और चांदी की चॉपस्टिक गिफ्ट की है। साथ ही शिगेरू की पत्नी को पीएम मोदी ने पश्मीना शॉल तोहफे में दी है।
PM मोदी का गिफ्ट
अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी ने शिगेरू को जो बॉउल और चॉपस्टिक भेंट की है, वो भारतीय कारीगरी और जापानी परंपरा का अद्भुत मिश्रण है। इसमें भूरे रंग का एक बड़ा मूनस्टोन बॉउल और 4 छोटे-छोटे बाउल मौजूद हैं। इसके अलावा बॉक्स में चांदी की 2 चॉपस्टिक भी देखी जा सकती है। पीएम मोदी का यह गिफ्ट जापान के डोनबुरी और सोबा परंपरा की झलक पेश करते हैं।
PM Narendra Modi's gift to Prime Minister of Japan, Shigeru Ishiba - Ramen Bowls with Chopsticks
The Vintage Precious Stone Bowls set with Silver Chopsticks is a blend of Indian artistry and Japanese culinary tradition. Featuring a large brown moonstone bowl with four smaller… pic.twitter.com/SIjOs3XZQJ
— ANI (@ANI) August 30, 2025
क्यों खास है यह तोहफा?
वहीं, मूनस्टोन पत्थर की बात करें तो यह आंध्र प्रदेश में पाया जाता है, जिसे प्यार और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है। पीएम मोदी के गिफ्ट में मौजूद बड़े बाउल का बेस मकरान के संगमरमर से बना है, जिसमें राजस्थान की पर्चिन कारी शैली भी देखी जा सकती है।
This visit to Japan will be remembered for the productive outcomes which will benefit the people of our nations. I thank PM Ishiba, the Japanese people and the Government for their warmth.@shigeruishiba pic.twitter.com/kdXYeLPJ7N
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
पश्मीना शॉल
पश्मीना शॉल की बात करें तो यह एक ऊनी शॉल है, जिसे लद्दाख की चांगथांगी बकरी के बालों से बनाया जाता है। यह शॉल दुनियाभर में अपने हल्के वजन, मुलायम कपड़े और गर्माहट के लिए मशहूर है। कश्मीरी कारीगर हाथों से इस शॉल को तैयार करते हैं। महंगी और कीमती होने के कारण पश्मीना शॉल को राजशाही का प्रतीक माना जाता है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- भारत की अगुआई वाले ब्रिक्स ने जी-7 को पीछे छोड़ा, US के इस दिग्गज अर्थशास्त्री ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।