PM Modi Japan Visit LIVE: टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, स्थानीय कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से भी मुलाकात करेंगे।
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi's Japan visit | Japanese Artists are preparing their cultural performances in Tokyo as they await the arrival of PM Narendra Modi here. pic.twitter.com/4ajjJFhPGg
— ANI (@ANI) August 28, 2025
जापानी प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा ट्रंप टैरिफ के बीच हो रही है जो काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा के दौरान व्यापार, निवेश, रक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रमुख एजेंडे होंगे।
टोक्यो में जापानी उद्योगपतियों से भी मिलेंगी पीएम मोदी
पीएम मोदी टोक्यो में जापानी उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयातों पर भारी शुल्क लगाने के कारण भारत-अमेरिका संबंधों में आई गिरावट के बीच हो रही है।
जापान यात्रा के बाद चीन जाएंगे पीएम मोदी
शनिवार को अपनी जापान यात्रा समाप्त करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक में भाग लेने के लिए चीन रवाना होंगे।
पीएम मोदी एक्स पर कही ये बात
गुरुवार रात जापान रवाना होने से कुछ समय पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि मुझे विश्वास है कि जापान और चीन की मेरी यात्राएं हमारे राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाएंगी तथा क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और सतत विकास को आगे बढ़ाने में उपयोगी सहयोग के निर्माण में योगदान देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।