Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी नहीं जाएंगे अमेरिका, विदेश मंत्री एस.जयशंकर करेंगे UNGA महासभा को संबोधित

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:47 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका नहीं जाएंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस बैठक में शामिल होंगे। UNGA का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा जिसमें 23-29 सितंबर तक उच्चस्तरीय बैठकें होंगी। संशोधित सूची में यह जानकारी सामने आई है। शुरुआती भाषण ब्राजील देगा जिसके बाद अमेरिका महासभा को संबोधित करेगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका नहीं जाएंगे। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिकि में खटास की खबरों के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक (UNGA Meeting) में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाने वाले थे, लेकिन अब वो इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस.जयशंकर इस बैठक में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UNGA की बैठक पर संशोधित सूची में यह जानकारी सामने आई है। 9 सिंतबर से UNGA की बैठक का 80वां सत्र शुरू होगा। वहीं, 23-29 सिंतबर तक UNGA में उच्चस्तरीय बैठक देखने को मिलेगी।

    ट्रंप भी देंगे भाषण

    इस बैठक की शुरुआत ब्राजील के भाषण से होगी, जिसके बाद अमेरिका UNGA महासभा को संबोधित करेगा। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को UNGA में भाषण देते दिखाई देंगे। वहीं, विदेश मंत्री एस.जयशंकर 27 सितंबर को UNGA महासभा को संबोधित करेंगे।

    पहली सूची में था पीएम मोदी का नाम

    बता दें कि इससे पहले जुलाई में UNGA के वक्ताओं की सूची जारी की गई थी, जिसमें पीएम मोदी का नाम भी शामिल था। पीएम मोदी 26 सितंबर को UNGA को संबोधित करने वाले थे।

    मगर, अब नई सूची में पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री एस.जयशंकर का नाम मौजूद है, जो 27 सितंबर को महासभा में भाषण देंगे। हालांकि, यह फाइनल लिस्ट नहीं है। इस सूची में आगे भी बदलाव हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप के आलीशान होटल में होगा 2026 का G-20 सम्मेलन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया एलान

    comedy show banner
    comedy show banner