Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्रकैद की सजा के बाद प्रज्वल रेवन्ना को मिला कैदी नंबर, जानें कैसी बीती जेल की पहली रात

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    बेंगलुरु में घरेलू सहायिका से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में कैदी नंबर दिया गया है। उन्हें कैदी संख्या 15528 आवंटित की गई है। खबर है कि रेवन्ना जेल में रो रहे थे और परेशान थे। चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर रखने के लिए स्वास्थ्य का आकलन किया।

    Hero Image
    प्रज्वल रेवन्ना को जेल में मिला कैदी नंबर (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। घरेलू सहायिका से दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में कैदी नंबर दिया गया।

    अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह रेवन्ना को आधिकारिक तौर पर कैदी संख्या 15,528 आवंटित की गई। पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा के पौत्र रेवन्ना ने शनिवार को अदालत के फैसले के बाद जेल में पहली रात बिताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में रो रहा था रेवन्ना

    खबर है कि वह रो रहे थे और काफी परेशान दिखाई दे रहे थे। जेल के चिकित्सकों ने शनिवार देर रात उनकी हालत स्थिर रखने के लिए उनके स्वास्थ्य का आकलन किया। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा जांच के दौरान वह रो पड़े और उन्होंने कर्मचारियों के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की।

    प्रज्वल ने कथित तौर पर कर्मचारियों को सूचित किया है कि उन्होंने अपनी सजा को चुनौती देने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पूर्व सांसद को फिलहाल एक उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में रखा गया है और उन्हें कड़ी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

    करना होगा ड्रेस कोड का पालन

    जेल अधिकारियों के अनुसार, दोषियों के लिए मानक ड्रेस कोड का पालन किया जा रहा है और उन्हें कैदियों को दी जाने वाली वर्दी पहननी होगी। प्रज्वल को शनिवार को शेष जीवन के लिए कारावास की सजा सुनाई गई थी।

    पीड़िता के मिलेगा मुआवजा

    अदालत ने उन पर कुल 11.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और निर्देश दिया कि 11.25 लाख रुपये पीडि़ता को दिया जाए, जो प्रज्वल के परिवार की घरेलू सहायिका है।