Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी पहुंचेंगे इंदौर, दूषित जल से मरने वालों के स्वजनों से करेंगे मुलाकात

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 02:24 AM (IST)

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचेंगे। वे वहां दूषित जल से मरने वालों के स्वजन से भेंट करेंगे। साथ ही नगरीय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जेएनएन, भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचेंगे। वे वहां दूषित जल से मरने वालों के स्वजन से भेंट करेंगे। साथ ही नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

     

    इसी दौरान कांग्रेस के 71 संगठनात्मक जिलों में मनरेगा कानून में परिवर्तन और दूषित जल की घटना के विरोध में कार्यकर्ताओं का उपवास होगा। प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री संजय कामले ने बताया कि राहुल गांधी का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है।

     

    आपदा में अवसर तलाश कर लाशों पर राजनीति कर रही कांग्रेस : मुख्यमंत्री

    इस बीच, इंदौर में नर्मदा के चौथे चरण के कार्यों का भूमिपूजन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग राजनीति के चलते आपदा में अवसर खोज रहे हैं। कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर रही है। इंदौरवासी इसे सहन नहीं करेंगे। सकारात्मक विरोध होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस यह नहीं करेगी।