Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: गुजरात में मानव तस्करी के विरुद्ध 851 स्थानों पर छापेमारी, स्पा सेंटर और होटलों की आड़ में चल रहा धंधा

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 02:00 AM (IST)

    गुजरात पुलिस ने स्पा सेंटर और होटलों की आड़ में चल रहे मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए राज्यभर में 851 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस अभियान के तहत 152 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 105 संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हुई है।

    Hero Image
    गुजरात पुलिस ने मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए राज्यभर में 851 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की

    आइएएनएस, गांधीनगर। गुजरात पुलिस ने स्पा सेंटर और होटलों की आड़ में चल रहे मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए राज्यभर में 851 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस अभियान के तहत 152 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 105 संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने कहा है कि इसके अलावा इन अवैध गतिविधियों से जुड़े 27 स्पा सेंटरों और होटलों के लाइसेंस रद करने की कार्यवाही भी शुरू की गई है। इससे पहले मंगलवार को राज्य के मंत्री हर्ष संघवी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने मानव तस्करी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

    यह भी पढ़ें- साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए CBI ने चलाया ऑपरेशन चक्र, 11 राज्यों में 76 जगहों पर छापेमारी

    कार्रवाई सूरत और राजकोट में भी की गई

    वडोदरा में मानव तस्करी रोधी इकाई ने स्थानीय अपराध शाखा के साथ मिलकर ओल्ड पादरा रोड पर छापेमारी की। यहां से चार महिलाओं को मुक्त कराया गया। नियमों का उल्लंघन करने के लिए दो स्पा सेटरों के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। इसी तरह की कार्रवाई सूरत और राजकोट में भी की गई है।