दिल्लीवालों को गर्मी से मिलेगी राहत, बिहार-राजस्थान में दो दिन बारिश का अलर्ट, यूपी में गिरेगा तापमान; पढ़ें IMD का अपडेट
देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट है। IMD के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट की संभावना है जबकि बिहार के 26-27 जिलों में अगले दो दिनों में तेज बारिश की संभावना है। IMD के मुताबिक 15 जून से बिहार में मानसून आने का अनुमान है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है। कई राज्यों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है, कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। IMD के मुताबिक, आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है। आगे बताते हैं आने वाले दिनों में देश में मौसम कैसा रहना वाला है।
दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हवा के साथ आंधी का अनुमान जताया है, वहीं हरियाणा और पंजाब में आज और कल मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली एनसीआर में 30 और 31 मई को गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में गर्मी से छूटे लोगों के पसीने, बठिंडा में तापमान 43 डिग्री के पार; आज से आंधी के साथ तेज बारिश के आसार
यह भी पढ़ें: हरियाणा में तेजी से बदला मौसम, रात से एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ; 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
यूपी में कहां होगी बारिश?
यूपी में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट की संभावना है। यूपी के कासगंज, एटा, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बदायूं, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई और कन्नौज समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में अगले तीन दिन हो सकती है बूंदाबांदी, तेज हवा चलने पर गर्मी से राहत मिलने के बढ़े आसार
बिहार में कब आएगा मानसून?
बिहार की अगर बात करें तो बिहार के 26 से 27 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है इन जिलों में अगले दो दिन तेज बारिश हो सकती है। 15 जून से बिहार में मानसून आने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार के इन 4 जिलों में बारिश मचाएगी तबाही, बिजली गिरने की भी चेतावनी; अलर्ट जारी
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान के कोटा, बीकानेर, भरतपुर और जयपुर में आज और कल तेज बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है।
1 जून के दौरान उत्तराखंड में कुछ जगह भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।
इन राज्यों में होगी बारिश
वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, असम और त्रिपुरा में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मुंबई और गुजरात के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है और अभी कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।