Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजस्थान में यात्रियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस पलटी, 13 लोग घायल; चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 03:55 PM (IST)

    बाड़मेर से कोटा जा रही एक प्राइवेट बस डाबी मोड़ पर पलट गई, जिससे 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है। घायलों को कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादातर को छुट्टी दे दी गई। तेज रफ्तार के कारण बस के आगे ट्रक आने से ब्रेक लगाने पर फिसलन के चलते यह हादसा हुआ।

    Hero Image

    घायलों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाड़मेर से कोटा जा रही एक प्राइवेट बस सोमवार सुबह पलट गई। इस हादसे में 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने हादसे के बाद बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बस को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादातर को छुट्टी दे दी गई है। घायलों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं।

    ब्रेक लगाने के बाद फिसली बस

    पुलिस के मुताबिक, यह घटना नांता थाना क्षेत्र के डाबी मोड़ पर सुबह करीब 7.15 बजे हुई। इस दौरान तेज रफ्तार से जा रही प्राइवेट बस के आगे एक लोडेड ट्रक आ गया था। इससे बचने के लिए चालक ने ब्रेक लगा दिया। लेकिन तभी बस गीली और कीचड़ भरी सड़क पर फिसल गई।

    नांता के एसएचओ नवल किशोर शर्मा ने बताया कि एक घायल यात्री की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया और बस को जब्त कर लिया।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)