Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में बाढ़ का कहर, बालोतरा में बोलेरो बही, जालोर में कई डूबे

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश से बालोतरा में लूणी नदी में बोलेरो बह गई जिसमें दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई जबकि जालोर में सुकड़ी नदी में छह युवक बह गए जिनमें से चार के शव बरामद हुए। SDRF और ड्रोन की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है। जालोर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर मौजूद हैं।

    Hero Image
    राजस्थान में बाढ़ का कहर बालोतरा में बोलेरो बही (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिमी राजस्थान में आई बरसात में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।एक ओर बालोतरा में जसोल बाईपास पर लूणी नदी के रपट पर बुधवार को एक बोलेरो बह गई । हादसे दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई । दो लोगों का राजकीय नाहटा अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं जालोर के सायला थाना क्षेत्र के आसाणा गांव में मंगलवार शाम छह युवक सुकड़ी नदी में बह गए । जिनको के लिए बुधवार को चलाया गया इसमें की चार लोगों के शव बरामद हुए। अलग-अलग क्षेत्र में एफडीआरएफ का रेस्क्यू जारी है, ड्रोन की मदद से भी नदी में बह लोगों की तलाश जारी है वहीं वाहनों को क्रेन की मदद से बाहर निकल गया है।

    जानकारी अनुसार बालोतरा में जसोल बाईपास पर लूणी नदी के रपट पर बुधवार को एक बोलेरो बह गई ।

    गाड़ी में सवार थे 8 लोग

    बोलेरों मं आठ लोग सवार थे । जेसीबी और क्रेन की मदद से बोलेरो को बाहर निकाला गया । बोलेरों मे सवार शेरगढ़ का परिवार जसोल माता के मंदिर दर्शन करने जा रहा था । दोपहर करीब 1 बजे जसोल के लिए जा रही बोलेरो बाइपास पर बनी रपट के ऊपर से निकली । तेज बहाव होने की वजह से गाड़ी पानी में बह गई ।

    इसी तरह जालोर में भी बोलेरो में छह युवक शाम नदी किनारे पहुंचे थे इसके बाद सभी युवक एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में उतर गए । उन्होंने नदी पार की । दूसरे किनारे से वे लोग वापस लौटने लगे । इस दौरान उनके पैर डगमगाने लगे । फिर सभी बहाव में बहने लगे ।

    दो की तलाश है जारी

    सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे । सर्च अभियान के तहत एक युवक का शव मिला सवेरे मिला जिसके आधे घंटे बाद दो शव निकाल लिए गए । दोपहर दो बजे चौथे युवक का शव बरामद हुआ । बाकी दो की तलाश जारी है । मौके पर जालोर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और मुख्य सचिव तक जोगेश्वर गर्ग भी पहुंचे।

    US Shooting: अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 की मौत से हड़कंप; मौके पर पहुंची FBI

    comedy show banner