Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने पकड़r 50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ; मोस्ट वांटेड भी गिरफ्तार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस और एजीटीएफ जयपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश जमशेद उर्फ जम्मू खान को गिरफ्तार कर लगभग 50 करोड़ रुपए की ड्रग्स और सामान बरामद किया। आरोपी जमशेद पहले भी कई ड्रग्स फैक्ट्रियों में शामिल था और फरार चल रहा था।

    Hero Image
    राजस्थान में पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में प्रतापगढ़ पुलिस और एजीटीएफ जयपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीपलखूंट थाना क्षेत्र में एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश जमशेद उर्फ जम्मू खान को गिरफ्तार कर करीब 50 करोड़ रुपए की ड्रग्स और सामान बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी बी. आदित्य ने बताया कि 10 सितंबर को एजीटीएफ जयपुर को सूचना मिली थी कि टांडा बड़ा सरहद बोरी मोजल गांव स्थित ईश्वर मीणा के मकान में अवैध रूप से एमडी ड्रग्स तैयार की जा रही है। इस पर एजीटीएफ और प्रतापगढ़ जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने बुधवार देर रात दबिश देकर फैक्ट्री पकड़ी।

    पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद?

    कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 70 किलो 720 ग्राम लिक्विड केमिकल, 17 किलो 300 ग्राम तैयार एमडी, 100 ग्राम तैयार एमडी ड्रग्स, दो बड़े स्टील बर्तन, दही बिलोने की मशीन, हीटर और बाइक जब्त की। बरामद मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

    एसपी के अनुसार आरोपी जमशेद 2024 में देवल्दी और 2025 में सुहागपुरा के जंगल में पकड़ी गई एमडी फैक्ट्रियों में भी शामिल था। तभी से वह फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

    मध्य प्रदेश में खरीदा होटल 

    जांच में सामने आया कि जमशेद और उसका भाई याकुब मध्य प्रदेश के जावरा में एक करोड़ रुपये की होटल खरीद चुके हैं, जिसे जमशेद की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड कराया गया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इस संपत्ति को फ्रीज कर दिया है।

    प्रतापगढ़ पुलिस और एजीटीएफ की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को बड़ा झटका लगा।

    यह भी पढ़ें- अदाणी पावर पर MP की मोहन यादव सरकार ने जताया भरोसा, थमा दिया एक और बड़ा काम, ₹21000 Cr का है ठेका