Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाकिस्तान अभी भी डंपर, आसिम मुनीर ने भी माना', मर्सिडीज वाले बयान पर राजनाथ सिंह ने लिए मजे

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भारत ने कड़ी मेहनत से फरारी जैसी अर्थव्यवस्था बनाई जबकि पाकिस्तान अभी भी डंपर की स्थिति में है। उन्होंने मुनीर के बयान को पाकिस्तान की कबीलाई और लुटेरी मानसिकता का कन्फेशन बताया। राजनाथ सिंह ने भारत की रक्षा क्षमता को सशक्त बनाए रखने की बात कही।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:51 PM (IST)
    Hero Image
    राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर तंज (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के हाल ही में दिए बयान को लेकर तंज कसा है। अपने अजीबोगरीब बयान की वजह से मुनीर न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया में ट्रोल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनीर ने कहा था कि भारत हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज कार है और पाकिस्तान बजरी से भरा एक डंप ट्रक है। इसी बयान को लेकर राजनाथ सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि दो देश एक साथ आजाद हुए और एक ने कड़ी मेहनत, सही नीतियों और दूरदृष्टि से फरारी जैसी अर्थव्यवस्था बनाई, जबकि दूसरा देश अभी भी डंपर की स्थिति में है। ये पाकिस्तान की अपनी नाकामी है।

    राजनाथ सिंह का तंज

    रक्षा मंत्री ने कहा कि वे आसिम मुनीर के इय बयान को एक कन्फेशन के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने जाने-अनजाने में एक ऐसी 'कबीलाई और लुटेरी मानसिकता' की तरफ इशारा किया है, जिसका शिकार पाकिस्तान अपने जन्म से रहा है।

    राजनाथ सिंह ने कहा, "हमें यह तय करना होगा कि भारत की समृद्धि, संस्कृति और हमारी आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ हमारी रक्षा क्षमता और अपने राष्ट्रीय सम्मान के लिए लड़ने की भावना भी उतनी ही सशक्त बनी रहे।"

    मुनीर का बयान

    बता दें, पिछले दिनों अमेरिका के दौरे के दौरान मुनीर ने फ्लोरिडा में पाकिस्तानी मूल के लोगों को संबोधित करते हुए भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पर बात करते हुए एक अजीब उदाहरण दिया था।

    उन्होंने कहा था कि भारत को हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज मान लीजिए, जबकि पाकिस्तान बजरी से भरा डंप ट्रप है। अब सोचिए अगर यह ट्रक मर्सिडीज से भिड़े को असल नुकसान किसका होगा।

    सऊदी के सामने दोहराई थी यही बात

    पाकिस्तान आर्मी चीफ का यह बयान भले ही कुछ लोगों के बीच दिया गया था, लेकिन इसके बाद पाकिस्कान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इसे खुले मंच पर दोहराया और कहा था कि भारत के साथ तनाव बढ़ने के बाद सऊदी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की थी, तब भी मुनीर ने यही बात कही थी कि भारत मर्सिडीज है और पाकिस्तान बजरी से भरा ट्रक।

    (समाचार एजेंसी ANI के इनुपट के साथ)

    'नक्सलियों के समर्थक को बनाया उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार', सुदर्शन रेड्डी को लेकर अमित शाह का बड़ा हमला