Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर सच में कमान RSS के हाथ में होती तो...', बीजेपी अध्यक्ष चुनाव और ट्रंप पर खुलकर बोले मोहन भागवत

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:56 AM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव में देरी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कमान RSS के हाथ में होती तो इतना वक्त नहीं लगता। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि RSS सामूहिक रूप से फैसले लेता है। भागवत ने यह भी स्पष्ट किया कि RSS बीजेपी के रोजमर्रा के कामकाज में दखल नहीं देता।

    Hero Image
    बीजेपी में नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इस बीच मोहन भागवत ने बयान दिया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष की तलाश में देरी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बयान दिया है।

    गुरुवार शाम को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि अगर बीजेपी की कमान वाकई RSS के हाथ में होती, तो "नए अध्यक्ष का फैसला इतना वक्त न लेता।"

    मोहन भागवत का यह बयान उस वक्त आया है, जब बीजेपी में नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो चुका है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव और संगठनात्मक व्यस्तताओं के चलते उन्हें दो बार कार्यकाल विस्तार दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बीजेपी के सामने नया नेतृत्व चुनने की बारी है और विपक्ष बार-बार यह आरोप लगाता रहा है कि बीजेपी के फैसले RSS के इशारे पर होते हैं। भागवत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि RSS अपने स्वयंसेवकों पर भरोसा करता है और कोई भी फैसला सामूहिक रूप से लिया जाता है।

    RSS और बीजेपी का ये कैसा रिश्ता?

    RSS को अक्सर बीजेपी का वैचारिक मार्गदर्शक माना जाता है। दोनों संगठनों का रिश्ता पुराना है, और कई मौकों पर RSS के स्वयंसेवक बीजेपी के लिए रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

    हालांकि मोहन भागवत ने साफ किया कि RSS, बीजेपी के रोजमर्रा के कामकाज में दखल नहीं देता। उन्होंने कहा, "हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है। हो सकता है कुछ मसले पर चर्चा हो, लेकिन फैसले बीजेपी को ही लेने हैं।"

    भागवत का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि बीजेपी के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, जिसके बाद गठबंधन सरकार बनानी पड़ी। ऐसे में नए अध्यक्ष का चयन न सिर्फ संगठन के लिए, बल्कि बीजेपी की सियासी रणनीति के लिए भी अहम है।

    ट्रंप टैरिफ पर क्या बोले मोहन भागवत?

    मोहन भागवत ने अमेरिकी टैरिफ के बाद स्वदेशी के लिए पहल करने की अपील की और सरकार को सलाह दी कि किसी के उकसावे में न आएं। भागवत ने ट्रंप को भी नसीहत देते हुए कहा कि दबाव में व्यापार नहीं किया जाता।

    दरअसल भागवत नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम '100 वर्ष की संघ यात्रा नए क्षितिज' को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से बाहर के बने उत्पादों की बजाय घर के बने पेय और खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करने की अपील की।

    भागवत ने कहा, "आत्मनिर्भरता को अपने घर से शुरू करें। जब स्वदेशी की बात करते हैं तो लगता है कि विदेशों से संबंध नहीं रहेंगे। ऐसा नहीं है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार तो होगा, लेकिन इसमें दबाव नहीं, स्वेच्छा होना चाहिए। इसलिए स्वदेशी का पालन करना है। अपने घर की चौखट के अंदर अपनी भाषा और अपनी वेशभूषा चाहिए। भाषा, भूषा, भजन, भोजन अपने घर के अंदर अपना, अपनी परंपरा का चाहिए। जहां आवश्यक है, अपनी भाषा के शब्द प्रयोग करो।"

    (समाचार एजेंसी PTI के इनुपट के साथ)

    यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट, तीन बच्चे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर खुलकर बोले संघ प्रमुख, मोहन भागवत ने कहा- 'भाजपा से कोई झगड़ा नहीं'