Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक, प्रस्तावों को निचले स्तर तक पहुंचाने पर जोर

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 04:24 AM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक में प्रस्तावों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने पर बल दिया गया। संगठन की गतिविधियों की समीक्षा हुई और भविष्य की योजनाओं पर विचार किया गया। कार्यकर्ताओं को सामाजिक समरसता और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही युवाओं को संघ से जोड़ने पर जोर दिया गया।

    Hero Image

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक के बाद अब समीक्षा का दौर प्रारंभ हो गया है। रविवार को संघ के शीर्ष नेतृत्व और प्रांत स्तर के पदाधिकारियों ने बैठक के प्रस्तावों की गहन समीक्षा की। संघ का मुख्य ध्यान प्रस्तावों को निचले स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर रहा। शताब्दी वर्ष के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की निगरानी और क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कचनार क्लब परिसर में आयोजित इस बैठक के बाद कई पदाधिकारी वहीं ठहरे हुए हैं। समीक्षा बैठक का क्रम रविवार को पूरे दिन जारी रहा। गृह संपर्क अभियान और विशिष्टजनों से संपर्क करने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श हुआ। नशाखोरी और मतांतरण प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने के उपायों पर भी चर्चा की गई।

    इस बैठक में सरसंघचालक डा. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित क्षेत्रीय और प्रांत पदाधिकारी उपस्थित रहे। संघ के प्रांत पदाधिकारी अब वापस लौट रहे हैं, जबकि शीर्ष टोली के पदाधिकारी तीन नवंबर को फिर बैठक करेंगे। सरसंघचालक पांच नवंबर को जबलपुर से रवाना होंगे।