Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'श्री गणेश करेंगे...', जब रूसी राजदूत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली हिंदी; सुदर्शन चक्र मिशन पर किया बड़ा वादा

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:03 AM (IST)

    पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा की थी जो भारत की नई रक्षा प्रणाली है। रूस ने इस मिशन में दिलचस्पी दिखाई है और रूसी दूतावास के उप-प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने इस सिस्टम में रूसी साझेदारी की उम्मीद जताई है। बाबुश्किन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हिंदी में की और अमेरिकी टैरिफ पर भी बात की।

    Hero Image
    रोमन बाबुश्किन ने हिंदी में की बात। (फोटो- रायटर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी ने हाल ही में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई बड़े एलान किए थे। इसमें सुदर्शन चक्र मिशन की भी घोषणा की गई थी। ये मिशन भारत की नई रक्षा प्रणाली को लेकर है, जिसके तहत भारत अपने दुश्मनों के हवाई हमलों से न केवल बचेगा बल्की उलटा वार भी करेगा। अब इसी मिशन में रूस ने भी दिलचस्पी दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रूसी दूतावास के मिशन उप-प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने भारत के आयरन डोम मिशन सुदर्शन चक्र डिफेंस सिस्टम में रूसी साझेदारी की बात की। बाबुश्किन ने उम्मीद जताई कि इस सिस्टम के विकास में रूसी उपकरण शामिल होंगे।

    शुरुआत करेंगे... श्री गणेश करेंगे

    इस बीच एक आश्चर्यचकित करने वाला पल भी हुआ, जब अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए रोमन बाबुश्किन ने हिंदी में सभी का स्वागत किया। बाबुश्किन ने मीडिया से बातचीत शुरू करते हुए कहा, "शुरुआत करेंगे... श्री गणेश करेंगे!"

    ट्रंप टैरिफ पर भी बोले

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोमन बाबुश्किन ने भारत पर अमेरिकी टैरिफ पर भी बयान दिया। उन्होंने भारत के रूसी तेल खरीदने को रोकने के लिए अमेरिकी दवाब को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ये वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए भी ठीक नहीं है।