Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना: करी पफ में सांप देखकर उड़े महिला के होश, बेकरी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:21 PM (IST)

    तेलंगाना के महबूबनगर जिले में एक महिला ने बेकरी से खरीदे करी पफ में सांप मिलने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। महिला ने बेकरी से करी पफ खरीदा था। घर पर करी पफ खोलने पर उसमें सांप निकला। महिला ने बेकरी मालिक से शिकायत की जिसने इस लापरवाही को हल्के में लिया। महिला ने पुलिस स्टेशन में बेकरी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

    Hero Image
    करी पफ में सांप देखकर उड़े महिला के होश- (फोटो सोर्स- 'एक्स')

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के महबूबनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने बेकरी से खरीदे गए करी पफ में सांप मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    श्रीशैल नाम की महिला ने बताया कि उन्होंने जडचर्ला नगरपालिका में बनी एक अयंगर बेकरी से एक अंडा पफ और एक करी पफ खरीदा था। घर लौटने पर, उन्होंने अपने बच्चों के साथ खाने के लिए करी पफ खोला और देखा कि उसमें एक सांप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करी पफ में निकला सांप

    उन्होंने तुरंत ही बच्चों को करी पफ खाने से रोक दिया और इस गंभीर लापरवाही के लिए बेकरी मालिक के पास पहुंचीं। लेकिन बेकरी मालिक ने कथित तौर मामले को हल्के में लिया और इस लापवाही को लेकर बेतुके तर्क देने लगा।

    बेकरी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज

    बेकरी मालिक के बेतुके तर्कों के सुनकर महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद श्रीशैल और उसका परिवार जडचर्ला पुलिस स्टेशन गया और बेकरी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

    इस घटना ने लोगों को भीतर खाद्य सुरक्षा को लेकर नई चिंता खड़ी कर दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Auraiya News: सांप के साथ रील बनाने की सनक ने ली जान, गले में लपेट वीडियो बनाते काटा

    comedy show banner
    comedy show banner