Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद पहुंचा SSC परीक्षा रद होने का मुद्दा, AAP सांसद संजय सिंह सरकार से पूछेंगे सवाल

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    संसद के मानसून सत्र में AAP नेता संजय सिंह ने एसएससी परीक्षा में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने राज्यसभा में नोटिस ऑफ मोशन देकर एसएससी फेज 13 परीक्षा रद्द होने पर बहस की मांग की। संजय सिंह ने परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों और प्रश्नपत्र लीक होने जैसी घटनाओं पर सरकार से जवाब मांगा जिससे अभ्यर्थियों को मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह। फोटो- पीटीआई

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में विपक्ष कई बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरता नजर आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार बहस के बाद आज सांसद संजय सिंह एसएससी परीक्षा में आ रही अनियमितताओं पर सरकार से सवाल पूछेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह आज राज्यसभा में नोटिस ऑफ मोशन लाने वाले हैं। इस दौरान वो SSC फेज 13 परीक्षा रद होने पर बहस होगी।

    संजय सिंह ने उठाए सवाल

    सांसद संजय सिंह के अनुसार, 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच आयोजित कर्मचारी चयन परीक्षा (SSC) चरण 13 के संचालन में गंभीर अनियमितता है। विभिन्न सरकारी पदों हेतु आयोजित इस परीक्षा में सॉफ्टवेयर क्रैश, बायोमेट्रिक सत्यापन में त्रुटियां समेत निर्धारित परीक्षाओं का अचानक रद्द होना जैसी व्यापक तकनीकी विफलताएं सामने आई हैं, जिसके कारण अभ्यर्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

    संजय सिंह ने कहा-

    विशेष रूप से दिल्ली सहित देश भर में हजारों छात्र सड़क पर उतरकर जवाबदेही एवं न्याय की मांग कर रहे हैं। यह स्थिति देश के प्रमुख भर्ती निकायों में से एक कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पर जनता के विश्वास को गंभीर रूप से क्षति पहुंचा रही है।

    कई बार हुई ऐसी घटनाएं: संजय सिंह

    संजय सिंह का कहना है कि एसएसएसी परीक्षा रद होने के बाद आगामी 13 अगस्त से आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा को लेकर भी अभ्यर्थियों में गहन चिंता एवं भय की स्थिति बन हई है। ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हुई हैं। विगत एक दशक में परीक्षा रद्द होने तकनीकी गड़बड़ियों और प्रश्नपत्र लीक जैसी घटनाएँ बार-बार घटित हुई हैं, जिससे देश के लाखों अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं।

    अभ्यार्थियों को हुआ नुकसान

    अभ्यार्थियों की समस्याओं को सामने रखते हुए संजय सिंह ने कहा,"इन विफलताओं का प्रभाव केवल प्रशासनिक असुविधाओं तक सीमित नहीं है। जिन अभ्यर्थियों ने वर्षों की मेहनत एवं संसाधनों को इन परीक्षाओं की तैयारी में लगाया है, उनके श्रम को गहरा आघात पहुंचा है। मानसिक स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभाव व्यापक हैं। निराशा, लाचारी, चिंता एवं अवसाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही, उन्हें आर्थिक हानि भी उठानी पड़ रही है, क्योंकि यात्रा,आवास एवं परीक्षा तैयारी पर किए गए निवेश का प्रतिफल उन्हें प्राप्त नहीं हो रहा है।"

    पिछले महीने रद हुई थी परीक्षा

    बता दें कि SSC फेज 13 की परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होनी थी, जो पहले ही दिन कई केंद्रों पर रद करवा दी गई। बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा रद होने से अभ्यार्थियों में रोष का माहौल था। कई लोग सड़कों पर उतरकर इसका विरोध कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session: संसद में आज हंगामे के आसार, SIR पर चर्चा की मांग; पढ़ें क्या है सरकार का एजेंडा

    comedy show banner
    comedy show banner