आपराधिक मामलों में जुर्माना बढ़ाने की याचिका खारिज, SC ने किया सुनवाई से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आपराधिक मामलों में जुर्माने की राशि बढ़ाने की जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। अदालत ने याचिकाकर्ता को सलाह दी कि वे इस मामले में विधायिका से संपर्क करें। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने कहा कि वे इस याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आपराधिक मामलों में जुर्माने की राशि बढ़ाने से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इस काम के लिए विधायिका से संपर्क करने को कहा।
प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हम इस तरह की याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं।
(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- ट्रांसजेंडर-समावेशी पाठ्यपुस्तक संबंधी याचिका पर सुनवाई करेगा SC, केंद्र और 6 राज्यों को नोटिस जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।