Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तमिल संस्कृति दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक', पीएम मोदी ने पोंगल उत्सव में लिया भाग

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 06:34 AM (IST)

    पीएम मोदी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में पोंगल उत्सव में भाग लिया और इसे दुनिया की एक प्राचीन सभ्यता का प्रतिनिधित्व करने वाला वैश्विक त्योहार बताया। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    'तमिल संस्कृति दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक', पीएम मोदी (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में पोंगल उत्सव में भाग लिया और इसे दुनिया की एक प्राचीन सभ्यता का प्रतिनिधित्व करने वाला वैश्विक त्योहार बताया।

    केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी की उपस्थिति को दक्षिणी राज्य में मतदाताओं से संपर्क साधने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है।

    कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और राम मोहन नायडू, कई नौकरशाह और तमिल समाज की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तमिल संस्कृति दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है और इसमें सदियों की बुद्धिमत्ता और परंपरा समाहित है, जो इतिहास से सीख लेकर भविष्य का रास्ता दिखाती है।

    इस विरासत से प्रेरणा लेते हुए आज का भारत आगे बढ़ने में इसकी सांस्कृतिक जड़ों से मजबूती लेता है। पोंगल के इस शुभ अवसर पर हम महसूस कर रहे हैं कि भारत को आगे बढ़ाने वाली विश्वास और एकता की भावना इसकी संस्कृति से गहराई से जुड़ी है और इस भूमि के लिए गहरा सम्मान रखती है। पोंगल का पर्व प्रकृति, परिवार और समाज के बीच सौहार्दपूर्ण संतुलन बनाकर रखने के महत्व पर जोर देता है।

    पीएम ने कहा कि इस पर्व पर किसानों के परिश्रम का उत्सव मनाया जाता है और पृथ्वी तथा सूर्य के प्रति कृतज्ञता प्रकट की जाती है। पोंगल का त्योहार हमें याद दिलाता है कि कृतज्ञता केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन जाना चाहिए।

    जब धरती हमें इतना कुछ देती है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे संजोएं और इसकी रक्षा करें। दुनियाभर में तमिल समुदाय और तमिल संस्कृति को संजोने वाले लोग बड़े उत्साह से पोंगल मनाते हैं और उनके बीच आकर मैं गौरव की अनुभूति कर रहा हूं।

    उन्होंने कहा, मिट्टी की सेहत को बनाकर रखना, जल संरक्षित करना और भावी पीढि़यों के लिए संसाधनों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल आवश्यक है। मिशन लाइफ, एक पेड़ मां के नाम और अमृत सरोवर जैसी पहल इसी भावना पर आधारित हैं और ये हमें इन मूल्यों को कायम रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

    'पराशक्ति' फिल्म के कलाकार भी थे मौजूद

    केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल उत्सव में हाल ही में रिलीज तमिल फिल्म 'पराशक्ति' के कलाकार भी मौजूद थे। अभिनेता शिवकार्तिकेयन और रवि मोहन तथा संगीतकार जीवी प्रकाश कुमार सहित पूरी टीम ने मुरुगन के आवास पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

    अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना हमेशा सम्मान और खुशी की बात होती है। दिल्ली में पोंगल का आयोजन देश की एकता का संदेश है।