Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक की मंजूरी के लिए सड़क पर उतरे सीएम रेवंत, जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:17 AM (IST)

    तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक पर राष्ट्रपति की मंजूरी की मांग को लेकर बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। तेलंगाना विधानसभा ने मार्च में शिक्षा रोजगार और स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए आरक्षण बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने संबंधी दो विधेयक पारित किए थे। ये विधेयक राज्यपाल के पास भेजे गए थे और वर्तमान में राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

    Hero Image
    तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने विधेयक की मंजूरी के लिए किया प्रदर्शन (फोटो- एक्स)

     पीटीआई, नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक पर राष्ट्रपति की मंजूरी की मांग को लेकर बुधवार को जंतर-मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयकों को ओबीसी विरोधी बताकर रोक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने विधेयक की मंजूरी के लिए किया प्रदर्शन

    तेलंगाना विधानसभा ने मार्च में शिक्षा, रोजगार और स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए आरक्षण बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने संबंधी दो विधेयक पारित किए थे। ये विधेयक राज्यपाल के पास भेजे गए थे और वर्तमान में राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

    प्रदर्शन में ये भी हुए शामिल

    बुधवार को किए गए प्रदर्शन में डीएमके सांसद कनिमोझी, एनसीपी (एलपी) नेता सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव और सीपीआई (एम) के वी शिवदासन समेत कई लोग मौजूद थे।

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आइएनडीआइए के नेताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रस्तावित कानून जाति जनगणना के आंकड़ों पर आधारित संविधान के सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण की दिशा में एक बड़ी प्रगति है।

    कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर कही ये बात

    वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि तेलंगाना सरकार का यह कदम सामाजिक न्याय को मजबूत करेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner