Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर पर बवाल, विवेक अग्निहोत्री के आरोपों पर कोलकाता पुलिस ने दिया जवाब

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    The Bengal Files Controversy फिल्म द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गया है। निर्माता विवेक अग्निहोत्री पर कोलकाता में बिना अनुमति के ट्रेलर दिखाने का आरोप है जिससे पश्चिम बंगाल सिनेमा (विनियमन) अधिनियम 1954 का उल्लंघन हुआ है। अग्निहोत्री ने ट्रेलर लॉन्च रोकने का आरोप लगाया है जबकि टीएमसी ने आरोपों को खारिज किया है।

    Hero Image
    'द बंगाल फाइल्स' के फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बॉक्स ऑफिस की अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीजिंग से पहले ही विवादों में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सार्वजनिक तौर पर ट्रेलर दिखाया था। कोलकाता पुलिस का आरोप है कि ट्रेलर के पब्लिक व्यू से पहले विवेक ने पुलिस से इजाजत नहीं ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बिना परमीशन के ट्रेलर दिखाना पश्चिम बंगाल सिनेमा (विनियमन) अधिनियम, 1954 की धारा 3 का उल्लंघन है। अगर उन्होंने परमीशन ली थी, तो वो मीडिया को जरूरी दस्तावेज दिखाएं।

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने शनिवार को दावा किया था कि कोलकाता के 5 सितारा होटल में उन्होंने 'द बंगाल फाइल्स' की ट्रेलर लॉन्च सेरेमनी आयोजित की थी, जिसे जबरन रोक दिया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कोलकाता पुलिस की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

    ट्रेलर लॉन्च रुकवाने पर बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा-

    यह सबकुछ आपके सामने हुआ। CBFC के द्वारा अप्रूव की गई फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को रोक दिया गया। यह तनाशाही है। पुलिस इसलिए आई, जिससे हम फिल्म न दिखा सकें। कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए बंगाल पुलिस की मदद लेते हैं।

    विवेक अग्निहोत्री के अनुसार, "यह फिल्म बदलती डेमोग्राफी पर आधारित है। इसलिए वो इसे नहीं दिखाना चाहते हैं। मगर, मैं चुप नीं रहूंगा।"

    TMC ने क्या कहा?

    तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने विवेक अग्निहोत्री के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि अगर उनमें (विवेक अग्निहोत्री) में दम है तो पहले गुजरात फाइल्स और गोधरा फाइल्स या मणिपुर फाइल्स बनाकर दिखाएं। उत्तर प्रदेश में जाएं और उन्नाव, हाथरस, प्रयागराज पर यूपी फाइल्स बनाएं। उन्हें राजनीति समर्थन प्राप्त है।

    ट्रेलर लॉन्च से पहले शुक्रवार को विवेक अग्निहोत्री को कालीघाट मंदिर में दर्शन करते देखा गया था। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के मीडिया इनचार्ज तुषार कांति घोष भी मौजूद थे

    यह भी पढ़ें- ट्रंप ने फिर लिया यू-टर्न, अब इस मामले पर किया पुतिन का समर्थन; जेलेंस्की को लगेगा झटका

    यह भी पढ़ें- जापान में लगातार 2 भूकंप के झटके, इंडोनेशिया तक हुआ असर; जानें कितनी थी तीव्रता