Maharashtra: नासिक में जिसको डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित, वह निकला जिंदा
नासिक में एक युवक को घोषित कर दिया गया था और उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं तभी वह हिलने-डुलने और खांसने लगा। उसके रिश्तेदारों ने शुक्रवार को बताया कि र्त्यंबकेश्वर तालुका के 19 वर्षीय भाऊ लचके को कुछ दिन पहले एक दुर्घटना में गंभीर चोटें आने के बाद अडगांव के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था।

पीटीआई, नासिक। नासिक में एक युवक को घोषित कर दिया गया था और उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं, तभी वह हिलने-डुलने और खांसने लगा।
उसके रिश्तेदारों ने शुक्रवार को बताया कि र्त्यंबकेश्वर तालुका के 19 वर्षीय भाऊ लचके को कुछ दिन पहले एक दुर्घटना में गंभीर चोटें आने के बाद अडगांव के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था।
लचके के रिश्तेदार गंगाराम शिंदे ने कहा कि मृत समझकर जब हम लोग उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके शरीर में हलचल होने लगी और वे खांसने लगे। हम उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
इस बीच, प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधन ने दावा किया कि लचके को कभी मृत घोषित नहीं किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि उनके परिवार के लोग कुछ चिकित्सीय शब्दों को लेकर भ्रमित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।